कोटा: राजस्थान में पेपर लीक (Paper Leak) मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. विभिन्न संगठन के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अब मुखर हो गई है. प्रदेशभर में धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही गुरुवार को कोटा में भी हुआ. यहां भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार को भीख मांग कर पैसे भेजे.


'पेपरों की खुली नीलामी शुरू कर देनी चाहिए'
इस दौरान भाजयुमो के गिर्राज गौतम ने कहा, 'अगर सरकार व संबंधित संस्थाओं के पास धन की इतनी ही कमी है कि वह पेपर आउट करवा कर धन इकट्ठा कर रही है तो सरकार को परीक्षा के पेपरों की खुली नीलामी कर देनी चाहिए. जिसे जरूरत होगी वो पेपर खरीद लेगा. इससे राजस्थान सरकार के पास धन भी इकट्ठा हो जाएगा और गरीब मजदूर किसान के बेटे की बार-बार उम्मीदें भी नहीं टूटेगी. गौतम ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में जिस तरीके से हर भर्ती परीक्षा में घोटाले हुए हैं उससे गरीब मजदूर व किसान के बेटे सबसे ज्यादा पीड़ित व शोषित हुए हैं.

'जितना समय बचा है उसमें जितना लूट सकते हो लूट लो'
गौतम ने आगे कहा कि कर्जा लेकर परीक्षा की तैयारी करना और फिर आखिर में पेपर का बिक जाना युवाओं को तनाव की स्थिति में लाकर खड़ा कर रहा है. जिससे युवा आत्महत्या जैसे कदम भी उठा रहे हैं. इस सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ केवल खिलवाड़ हुआ है. उनका भविष्य अंधकार में है. इस राज से अब किसी को कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए युवाओं ने सुझाव दिया है कि जितना समय बचा है उसमें ''जितना लूट सकते हो लूट लो'' का तरीका अपना लिया जाए. परंतु राजस्थान के युवाओं को इस तरह धोखे में ना रखा जाए. सरकार को पैसों की आवश्यकता है, इसीलिए आज युवाओं ने सड़क पर भीख मांगकर राजस्थान सरकार को भेजी है.