एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Politics: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ भरतपुर में जमकर प्रदर्शन, फूंका गया पुतला
Rajasthan: बीजेपी द्वारा धीरज साहू का फूंका पुतला गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस सरकार रिश्वतखोरी और लूट की गारंटी देती है. बीजेपी लूटे गए धन को वापस लाने की गारंटी देती है.
राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई में लगभग 220 करोड़ की नगदी मिलने पर आज जिला बीजेपी द्वारा आज शहर के लक्ष्मण मंदिर के पास सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के लक्ष्मण मंदिर के पास धीरज साहू का पुतला फूंकते हुए कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
बताया गया है कि झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आयकर विभाग की कार्रवाई में राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से लगभग 220 करोड़ की नगदी मिलने के बाद जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि मोहब्बत की दुकान में नोटों के बण्डल मिल रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के कहना है ''जब कांग्रेस पार्टी के सांसदों के पास इतनी नकदी निकल सकती है तो कांग्रेस के सुप्रीमो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास कितनी नकदी होगी.''
क्या कहना है बीजेपी जिलाध्यक्ष का?
इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां 250 से 300 करोड़ की नकदी मिली है. देश के इतिहास में इतनी बड़ी नगदी की जब्ती पहली बार की है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के आखंड में डूबी कांग्रेस सरकार दलाली, रिश्वतखोरी लूट की गारंटी देती है. वहीं हमारी मोदी सरकार जनता से लूटे गए धन को वापस लाने की गारंटी देती है. जिस तरह से कांग्रेस के सांसदों ने लूट की है. उससे यह कयास लगाया जा सकता है. देशभर में जहां जहां भी कांग्रेस के सांसद और विधायक हैं, उनके पास कितनी नकदी होगी. इनकी जो सुप्रीमो है सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा पूरे देश में 49 साल तक लूट की गई. इसलिए सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार में कांग्रेस सरकार की सुप्रीमो है. जनता इनसे जवाब चाहती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion