Jyoti Mirdha: कांग्रेस से बीजेपी में आईं ज्योति मिर्धा को बीजेपी ने इस सीट से दिया टिकट, जानें उनके बारे में
BJP Candidate List: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को भी बीजेपी ने मैदान में उतारा है.
Who is Jyoti Mirdha: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को बीजेपी ने नागौर से टिकट दिया है. इससे पहले नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने साल 2023 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होकर सियासी हलचल पैदा कर दी थी. लोकसभा चुनाव में नागौर, सीकर, झुंझुनू जिले की कई सीटों पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है. इस क्षेत्रों में ज्योति का बड़ा प्रभाव है. आइए जानते हैं कौन हैं ज्योति मिर्धा और प्रदेश की सियासत में उनका कितना असर है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योति मिर्धा ने कहा था कि मुझे बस काम करने का मौका मिले यही उम्मीद है. नागौर में इनका 7 सीटों पर बड़ा असर माना जा रहा है क्योंकि ज्योति नाथू राम मिर्धा की पोती हैं. नाथूराम मिर्धा परिवार का जाट लैंड का बड़ा असर है. ज्योति मिर्धा कांग्रेस के टिकट से नागौर से 2009 में लोकसभा सांसद भी रही हैं. लेकिन अब बीजेपी में शामिल होने पर समीकरण में उलटफेर हो सकता है.
साल 2009 के बाद नहीं जीता लोकसभा चुनाव
ज्योति मिर्धा का जन्म 26 जुलाई 1972 को नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम राम प्रकाश मिर्धा और माता का नाम वीणा मिर्धा है. उनकी शादी नरेंद्र गहलोत से हुई है. कपल का एक बेटा है. ज्योति ने सएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. साल 2009 में चुनाव जीतने के बाद से वह 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव हार रही हैं.
विधानसभा चुनाव में जीत से बीजेपी उत्साहित
राजस्थान में साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी. ऐसे में पार्टी काफी उत्साहित है. राजस्थान में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें-