Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें राजस्थान की 25 सीटों में से 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया है.


इनमें उदयपुर संभाग की 4 सीटों में से घोषित 3 सीटों में बड़ा बदलाव सामने आया है. यहां कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को बांसवाड़ा लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है.


वहीं उदयपुर में चौंकाने वाली घोषणा हुई. यहां परिवहन अधिकारी रहे मन्ना लाल रावत को उदयपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वहीं चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को ही प्रत्याशी बनाया है. अभी राजसमंद सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा होनी शेष है.


बीजेपी ने इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार 


उदयपुर संभाग यानी मेवाड़ वागड़ की 4 लोकसभा सीट है और यह चारों लोकसभा राजनीतिक रूप से चर्चा में है. इसके पीछे कारण यह है कि बांसवाड़ा लोकसभा सीट में प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय घोषित हुए, जो कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए.

 

वहीं चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर सीपी जोशी को प्रत्याशी बनाया जो कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हैं और एक बड़ा चेहरा है. वहीं उदयपुर इसलिए चर्चा में है क्योंकि यहां दो बार से सांसद अर्जुन लाल मीणा का टिकट काटकर सरकारी कर्मचारी परिवहन अधिकारी को टिकट दिया है. वहीं राजसमंद लोकसभा सीट पर पिछली बार दिया कुमारी संसद रही थीं.

 

इस सीट से मिला मन्ना लाल रावत को टिकट

 

मन्ना लाल रावत लंबे समय तक परिवहन अधिकारी के पद पर रहे. वह संघ से जुड़े हैं और संघ के जुड़े कार्यक्रम में भी जाते दिखाई दिए हैं. इस कार्यक्रमों में बौद्धिक भाषण भी देते सुनाई दिए हैं.

 

साथ ही मन्नालाल रावत आदिवासी क्षेत्र में भारत आदिवासी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी से सोशल मीडिया पर शाब्दिक जंग भी करते हुए दिखे गए. माना जा रहा है कि संघ से जुड़े होने के कारण उन्हें यह टिकट मिला. यह घोषणा चौंकाने वाली है.