Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result: राजस्थान की राजधानी जयपुर की लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा की जीत का ऐलान हो गया है. कांग्रेस उम्मीदवार और राजस्थान के मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी नतीजों के मुताबिक, मंजू शर्मा को कुल 886850 वोट मिले हैं तो वहीं, प्रताप सिंह खाचरियावास के खाते में 555083 मत आए हैं. दोनों के बीच 3,31,767 मतों का अंतर रहा.


लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना चार जून 2024 की सुबह 8.00 बजे से शुरू हुई. इसके तुरंत बाद ही रुझान आने शुरू हुए और उम्मीदवारों के बढ़त बनाने और पीछे हो जाने का सिलसिला जारी रहा. इस बार राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि राजस्थान में इस बार के नतीजे हैरान करने वाले होंगे. हो भी कुछ ऐसा ही रहा है, क्योंकि अभी तक के रुझानों के मुताबिक राजस्थान में इंडिया गठबंधन को आठ सीटों पर बढ़त मिल रही है. 


हालांकि, राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत की टेंशन कुछ बढ़ गई है क्योंकि उनके बेटे झालावाड़-बारां सीट पर पीछे चल रहे हैं. इसके बावजूद कांग्रेस में एक खुशी की लहर है क्योंकि बीते चुनाव में एक भी सीट न पा सकने वाली कांग्रेस की उम्मीदें मौजूदा रुझानों के चलते बढ़ गई हैं. 


जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान लोकसभा चुनाव के रुझानों में उलटफेर के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि इस बार न बीजेपी को बहुमत मिल रहा है और न एनडीए को. ऐसी स्थिति में उन्होंने पीएम मोदी से इस्तीफा देने की मांग की है.


अशोक गहलोत ने पोस्ट में लिखा, "2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केन्द्रित किया. प्रचार में मोदी की गारंटी, फिर से मोदी सरकार जैसे जुमले भाजपा शब्द से ज्यादा सुनाई और दिखाई दिए. यहां तक की सांसद प्रत्याशियों को बायपास कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला. चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल मोदी-मोदी ही सुनाई देने लगा. प्रधानमंत्री ने संसद में अपने नेतृत्व में भाजपा के 370 और एनडीए के 400 सीटें पार करने का दावा किया था."


यह भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Results 2024: रुझानों में उलटफेर के बीच अशोक गहलोत की बड़ी मांग, 'पीएम मोदी को अब अपना नाम...'