Rajasthan Election 2023: कोटा संभाग के बारां की अंता विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच घमासान तेज हो गया है. बारां में एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को कथित तौर पर दोनों टांगे तोड़ने की धमकी दी है. बारां के अंता में भाजपा के प्रत्याशी कंवरलाल मीणा ने एक भाषण के दौरान काग्रेंस प्रत्याशी खनन और गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया के पैर तोड़ने की धमकी दी है.


यह वीडियों जमकर वायरल हो रहा है. भाजपा के प्रत्याशी कंवरलाल मीणा ने अपने भाषण में प्रमोद भाया के लिए कहा कि पक्का इसका इलाज होगा और पहले तो मैंने एक टांग तोड़ने की सोची थी पर इतनी जनता उमड़ रही है तो मेरे दिमाग में गाड़ी में बैठे-बैठे आया कि अब दो ही तोड़नी पड़ेगी. 


लड़ाई हुई तो कानून की किताब नहीं देखेंगे
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अब तो सब लग जाओ, छत्तीसी कौम लग जाओ और लगते वक्त चुनाव के वक्त कोई बात हो जाती है, कोई लडाई-झगड़ा हो जाता है तो मैं भगवान के सामने कह रहा हूं, सारी जिम्मेदारी मेरी है. डरना मत हमारे कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम करते हुए कोई गलती हो जाती है तो हम कानून की किताब नही देखेंगे, हम तो आप लोगों के पक्ष में एक तरफा बोलेंगे.


प्रमोद जैन ने चुनाव आयोग से की शिकायत 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रमोद जैन भाया ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा है कि अंता विधानसभा क्षेत्र (193) जिला-बारां के भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की टांगें तोड़ने और अपने समर्थकों को कानून हाथ में लेने के उकसावे की आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किया है.


भाया ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर अंता विधानसभा क्षेत्र जिला बारां से साल 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हूं और आदर्श चुनाव आचार संहिता में अपेक्षित आचरण अनुसार अपना चुनाव प्रचार कर रहा हूं. अंता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा द्वारा खुले तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किया जा रहा है. 


सार्वजनिक रूप से टांगे तोड़ने का बयान दिया
कांग्रेस प्रत्याशी ने मीणा पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि उनके द्वारा कई स्थानों पर सार्वजनिक रूप से मेरी टांगें तोड़ने का वक्तव्य दिया गया है और साथ ही साथ अपने समर्थकों से आह्वान किया गया है कि वे बिना डरे कानून अपने हाथ में लें और कानून के उल्लघंन पर उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए कंवरलाल मीणा उनकी रक्षा करेंगे और कानून का साथ देने की जगह उनके आह्वान पर कानून का उल्लघंन करने वालों का साथ देंगे.


भाया ने शिकायत में कहा कि यह स्पष्ट रूप से चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन है. कंवरलाल मीणा और उनके साथी गत कुछ समय से लगातार चुनाव से पूर्व भी उन्हें और उनके परिवार को जान-माल की धमकी देते रहे हैं और अब चुनाव घोषित हो जाने के बाद, प्रत्याशी नामित हो जाने के बाद भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा द्वारा जिस तरह का प्रचार किया जा रहा है, जिस तरह की धमकियां और जिस तरह से अपने समर्थकों को कानून हाथ में लेने के लिए कहा जा रहा है, उससे निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं लगता है.