BJP candidates list for Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आइए जानते हैं पार्टी ने किसे कहां से टिकट दिया है.


झुंझनू से बीजेपी ने राजेंद्र भांबू को टिकट दिया है. रामगढ़ से सुखवंत सिंह को मैदान में उतारा गया है. दौसा से जगमोहन मीना, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवेंत राम डांगा और सलूंबर से शांता देवी मीना को टिकट दिया है. 






इन छह सीटों में से बीजेपी की एकमात्र सीट सलूंबर है. इस सीट पर अमृत लाल मीणा को जीत मिली थी. उनके निधन से यह सीट खाली हुई है. बाकी पांच सीट विपक्षियों की है. खींवसर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा का चुनाव जीता था लेकिन सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी. यहां से बेनीवाल करीब दो हजार वोटों के अंतर से जीते थे.


सतीश पूनिया को नहीं मिला टिकट
झुंझुनू से माना जा रहा था कि बीजेपी सतीश पूनिया को टिकट देगी लेकिन उनकी जगह राजेंद्र भांबू को टिकट दिया गया है. यहां से 2023 चुनाव में बृजेंद्र सिंह ओला ने चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी के शुभकरण चौधरी को हराया था. वह बाद में झुंझुनू से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए. वहीं, दौसा विधानसभा सीट पर दो चुनाव से कांग्रेस जीतती आ रही है. य़हां से दोनों बार मुरारी लाल मीना ने चुनाव जीता था. मुराली लाल दौसा से लोकसभा सांसद चुने गए हैं जिस वजह से जून में यह सीट रिक्त हुई है.


कांग्रेस प्रत्याशियों से मिलेगी बीजेपी को टक्कर
देवली-उनियारा से कांग्रेस के हरीष मीना ने चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को हराया था. हरीष मीना के संसद के लिए निर्वाचित होने पर सीट खाली हुई है. रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के बाद खाली हुई है. यह कांग्रेस की मजबूत सीट मानी जाती है. 


ये भी पढ़ें- राजस्थान में अभी ठंड आने में लगेगा इतना समय, पिछले 3 दिन से तेजी से बदल रहा तापमान