Rajasthan BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने राजस्थान के जोधपुर लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम की घोषणा के साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.
किन प्रोजेक्ट में रहा योगदान?
गजेंद्र सिंह शेखावत ने वर्षों पुराने एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को मंजूर कराया. डबल डेकर एलिवेटेड रोड जोधपुर को 561 साल के इतिहास का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट पर 4000 से 5000 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.
जल संकट से जूझने वाले पश्चिमी राजस्थान को शेखावत ने बड़ी सौगात दी. अगले 33 साल तक जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए 1275 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति प्रदान की. बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर में 4 रिजरवायर बन रहे हैं, जिससे वर्ष 2054 तक पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा.
राजस्थान की समृद्धि को समर्पित 1127 किलोमीटर लंबे 18 हाईवे प्रोजेक्ट्स समेत जोधपुर परियोजनाओं की मंजूरी दिलाई.
मारवाड़ में पूर्ण हुए विकास कार्य
. मारवाड़ में कुल 1177.614 किमी राजमार्ग पर 6795.3 करोड़ रुपए का विकास कार्य किया गया.
. जोधपुर, ब्यावर, पाली, पिण्डवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-14, 244 12 किमी. 2368 करोड़.
. जोधपुर पचपदरा राष्ट्रीय राजमार्ग-112, 85.61 किमी 160.10 करोड़.
. जोधपुर पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग-114, 139.33 किमी, 465 करोड़.
. जोधपुर बाड़मेर-सांचोर राष्ट्रीय राजमार्ग-68, 106.100 किमी, 394 करोड़.
. बाड़मेर-गागरिया-मावड़ी कला-सेड़वा, साता-बाखासर राष्ट्रीय राजमार्ग-925, 196.97 किमी, 1134 करोड़.
. बाड़मेर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-68, 131.414 किमी, 370 करोड़.
. बाड़मेर-मुनाबाव-सुंदरा-म्याजलार-धनाना-आसुतार,घोटारू-लोंगेवाला-तनोट राष्ट्रीय राजमार्ग-70, 273.86 किमी, 1684 करोड़.
. मारवाड़ (जोधपुर) में प्रगतिरत कार्य, प्रस्तावित कार्य कुल 1014.597 किमी लागत 19215.18 करोड़ रुपए.
. जोधपुर-बर-बिलाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-112, 109.65 किमी, 1250.60 करोड़.
. जोधपुर रिंग रोड, 74.619 किमी, 1308.73 करोड़.
भारत माला परियोजना
जोधपुर-अमृतसर-जामनगर राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-754, 636.800 किमी, 16655.85 करोड़.
जैसलमेर तनोट-रामगढ़-भादासर-जैलसमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-68, 193.523 किमी. 809.35 करोड़.
जोधपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण
92 साल पुराना जोधपुर एयरपोर्ट देश का सबसे पुराना बेस है. अब 350 करोड़ रुपए की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है और एक साथ 12 विमान अप्रोन पर खड़े हो सकेंगे. एयरपोर्ट का विस्तार कार्य पिछले 30 वर्षों से लंबित था. शेखावत ने इस कार्य को सुलझाया. आगामी 25 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. एयरपोर्ट के मौजूदा टर्मिनल भवन की क्षमता करीब चार लाख यात्री प्रतिवर्ष है, जिसे संशोधित कर 6.90 लाख यात्री प्रतिवर्ष कर दिया गया है. नई बिल्डिंग बनने के बाद यह आंकड़ा वर्ष 2036-37 में 19 लाख हो जाएगा.
जोधपुर में रेलवे का कायापलट
गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर से अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कराई. जोधपुर रूट पर सभी लाइन इलेक्ट्रिक हो रही हैं. जोधपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को भव्य रूप प्रदान करने के लिए 474 करोड़ रुपए मंजूर कराए.
जैसलमेर से जयपुर के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम आगे बढ़ाया. जोधपुर शहर के महामंदिर रेलवे स्टेशन, फलोदी और रामदेवरा स्टेशन का आधुनिकीकरण करा रहे हैं. नौ साल में जोधपुर रेल मंडल में 18 नई रेल शुरू की गई है.
जल योजनाएं
. जोधपुर जिले के इंद्रोका और शेरगढ़ के बस्तवा में गोतावर राय माताजी क्षेत्र में दो बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर बनवा रहे हैं. बस्तवा गोतावर राय माताजी बांध में 100 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी एकत्रित होना है. यह पानी जब जमीन में जाएगा तो आसपास के बहुत बड़े क्षेत्र में पीने और खेती के लिए पानी वर्षों तक निर्बाध रूप से मिलेगा.
. संसदीय क्षेत्र में 399 गांवों के लिए 411 करोड़ रुपए की योजना पारित की, जिसमें 65,275 घरों तक पानी पहुंचेगा. बड़े प्रोजेक्ट में 1150 गांव के लिए 1200 करोड़ की योजना से 1,03,556 घरों में कनेक्शन होंगे. कुल मिलाकर 1,68,000 घरों तक पानी पहुंचे, इसके लिए 2206 करोड़ की योजना पारित की जा चुकी है.
. जोधपुर के भीतरी शहर में 403 वर्ष पुरानी तापी बावड़ी का पुनरुद्धार कार्य कराया जा रहा है. शेखावत के प्रयास से ही प्राचीन बावड़ी अपने पुराने वैभव में लौट रही है.
. 90 कृत्रिम वाटर रिचार्ज डैम: जोधपुर जिले में 23 कृत्रिम वाटर रिचार्ज डैम (एनीकट्स और चौक डैम) बनवाए. इन डैम्स से वाटर रिचार्ज होगा और भूजल के स्तर में वृद्धि होगी.
. गंग नहर परियोजना के चरण-1 में पर्यवेक्षी नियंत्रण और डाटा अधिग्रहण (एससीएडीए) आधारित स्वचालन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के राजस्थान सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दी. इस परियोजना की संभावित लागत 1153.54 करोड़ रुपए है.
गजेंद्र सिंह शेखावत यूक्रेन में फंसे छात्र हो या कोविड महामारी के दौरान विदेशों में फंसे राजस्थानियों की मदद में सबसे आगे रहें.
शिक्षा में योगदान
. गजेंद्र सिंह शेखावत ने अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर में करीब 1155.88 करोड़ के कार्य कराए.
. जयपुर और जोधपुर में दो सैनिक स्कूल स्वीकृत कराए.
बतौर केंद्रीय मंत्री कराए ये कार्य
. जल जीवन मिशन
. राजस्थान को सबसे ज्यादा 30 हजार करोड़ रुपए का फंड आवंटित कराया.
पीकेसी-ईआरसीपी
गजेंद्र सिंह शेखावत ने संशोधित पार्वती कालीसिंध-चंबल-ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट लिंक परियोजना को लागू कराने में पहल की. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सेतु बनकर एमओयू कराया. परियोजना से राजस्थान के 13 जिलों को पेयजल और 5.60 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुनिश्चित होगी.
शेखावाटी को यमुना का पानी
गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों को पेयजल व सिंचाई के लिए पानी की राह खोली. राजस्थान और हरियाणा में समझौते की पहल की. अब हथिनीकुंड बैराज से राजस्थान को यमुना का पानी मिलेगा.
अटल भूजल योजना
अटल भू-जल योजना 1 अप्रैल 2020 को शुरू की गई थी. इस योजना से देश के कई जल निकायों की मौजूदा स्थिति में बहुत अधिक सुधार हुआ है. 6000 करोड़ रुपए की स्थायी भूजल प्रबंधन योजना देश के 78 जिलों, 193 ब्लॉकों और 8350 ग्राम पंचायतों में चल रही है. इनमें राजस्थान के 17 जिले, 38 पंचायत समितियों की 1144 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, इन नेताओं को दिया टिकट