Rajasthan Politics: बीसूका उपाध्यक्ष का केंद्र पर बड़ा हमला, बोले- 20 सूत्री कार्यक्रम से 10 प्वाइंट हटा दिए, गरीबी कैसे होगी दूर?
Bharatpur News: बीसूका उपाध्यक्ष ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि देश से गरीबी हटाने के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लागू किया था.
Rajasthan News: कांग्रेस पार्टी के नेता और राजस्थान में 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान सिंह दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे थे. बीसूका उपाध्यक्ष ने आज जिला कलेक्टर के सभागार में सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि देश से गरीबी हटाने के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसे लागू किया था, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने इन 20 सूत्री कार्यक्रम में से 10 पॉइंट हटा दिए हैं जो गलत है.
आज देश की आबादी 141 करोड़ है जिसमें करीब 22 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं. बीसूका उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीबी हटाना तथा देश की गरीब और शोषित जनता के जीवन स्तर में सुधार लाना है.
20 सूत्री कार्यक्रम से था ये फायदा
उन्होंने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम में गरीबी हटाने के साथ रोजगार,शिक्षा,आवास,स्वास्थ्य,कृषि,पर्यावरण संरक्षण, पेयजल,ग्रामीण क्षेत्र में ऊर्जा समाज के कमजोर वर्ग का कल्याण के लिए सरकार द्वारा सामाजिक और आर्थिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है.
डॉ.चंद्रभान ने कहा कि हाल ही में यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि एशिया में गरीबी हटाने का काम इंडिया में अच्छा हो रहा है और इंडिया में भी राजस्थान छत्तीसगढ़ गोवा आंध्र प्रदेश में यह काम अच्छे तरीके से चल रहा है.
केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप
बीसूका उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि 20 सूत्री कार्यक्रम से केंद्र सरकार ने पहले 10 पॉइंट खत्म कर दिए थे उसके बाद 2 पॉइंट और कम कर दिए है कहीं ना कहीं भी सूत्री कार्यक्रम का एक तरह से अस्तित्व खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम को कमजोर किया है लेकिन यह कार्यक्रम देश की गरीबी में जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए बेहद जरूरी है जैसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बेरोजगार और गरीबों के लिए रोजगार दिया था जो गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक अच्छी पहल थी.
उन्होंने कहा कि फूड सिक्योरिटी और जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजस्थान में बेहतर काम हुआ था लेकिन अब इन दोनों योजनाओं को भी 20 सूत्रीय कार्यक्रम से अलग कर दिया गया है. इस कार्यक्रम को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत करना चाहिए मेरी मांग है कि इन बिंदुओं को वापस जोड़ना चाहिए मेरी यह मांग रहेगी.
इसे भी पढे़ं: Rajasthan: उदयपुर में जर्मनी की मशरूम का उत्पादन, कैंसर के मरीजों के लिए वरदान, जानिए कितनी है कीमत?