Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में कोटा में एक बीजेपी की मुस्लिम पार्षद ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी भी सूरत में पैगंबर साहब के बारे में कुछ गलत नहीं सुन सकतीं. पार्टी को नूपुर शर्मा के खिलाफ तत्काल एक्शन लेना चाहिए था और सांप्रदायिक सदभावना का संदेश देना चाहिए था. 


कोटा नगर निगम दक्षिण की वार्ड नंबर 14 की पार्षद तबस्सुम मिर्जा ने बीजेपी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष और प्रदेश स्तर पर भेजा है.


तबस्सुम मिर्जा ने बताया कि वार्ड नंबर 14 में पिछले 22 साल से कभी बीजेपी पार्टी नहीं जीती. सालों तक उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है और यहां से कमल खिलाया लेकिन नुपुर शर्मा ने जिस तरह से आपत्तिजनक बयान दिया वह सहन करने योग्य नहीं है. पार्टी ने भी उनके बयान के बाद तुरंत कोई एक्शन नहीं लिया और 10 दिन बाद उन्हें पार्टी से बाहर किया जो ठीक नहीं है. हम अब पार्टी का तीखा विरोध करेंगे.


विरोध में इस्तीफा देने के अलावा कोई रास्ता नहीं था- तबस्सुम
कोटा की पार्षद तबस्सुम ने कहा कि नुपुर शर्मा के बयान के बाद देश में आज जो हालात बन रहे हैं, वह सबके सामने है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के लिए इतना लंबा समय दिया उसी पार्टी की वजह से देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ लगातार बयानबाजी हो रही है. इसके चलते उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.


उन्होंने कहा कि इसका उन्हें भी दुख है लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था. उन्होंने बताया कि वह कोई दूसरी पार्टी भी ज्वाइन नहीं कर रही हैं. 


यह भी पढ़ें: 


ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर साधा निशाना, नूपुर शर्मा को लेकर बीजेपी पर लगाए ये आरोप


Ghaziabad: गाजियाबाद में भूल कर एक साथ न निकलें पांच लोग, 10 अगस्त तक शहर में लागू है धारा 144