Rajasthan BJP Crisis: बीजेपी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों (Rajasthan Elections) के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है, लेकिन इसकी राज्य इकाई में अंदरूनी कलह पार्टी को परेशान कर रही है. कई दिग्गज नेता शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को चुनाव अभियान की जिम्मेदारी सौंपने से नाराज दिख रहे हैं. 


जब सतीश पूनियां राजस्थान बीजेपी प्रमुख थे, तब उनकी कार्यशैली की पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं ने कड़ी आलोचना की थी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के चार प्रमुख धार्मिक स्थलों से चार 'परिवर्तन यात्राएं' निकालने जा रही बीजेपी ने पूनियां को एक यात्रा का नेतृत्व सौंपा है. इससे राजस्थान से लेकर दिल्ली तक पार्टी के कुछ नेता नाराज हो गए हैं.


नेताओं की नाराजगी के बाद सतीश पूनियां से लिया गया था पद
2 से 5 सितंबर को शुरू होने वाली अलग-अलग चार यात्राएं 25 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक विशाल सार्वजनिक संबोधन में समाप्त होंगी. चौथी यात्रा को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 5 सितंबर को हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से हरी झंडी दिखाएंगे. पार्टी आलाकमान ने इस यात्रा के नेतृत्व की जिम्मेदारी अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूनियां को सौंपी है. 


R कहा जा रहा है कि कई गुटों में बंटी राजस्थान बीजेपी में सभी गुटों के नेता उनसे नाराज हैं. पूनियां ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चा खोला था. 


वरिष्ठ नेताओं की बार-बार शिकायत के बाद मार्च में पार्टी आलाकमान ने सतीश पूनियां को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया और लोकसभा सांसद सीपी जोशी को राजस्थान बीजेपी का नया प्रमुख नियुक्त किया. हालांकि, बाद में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूनियां को राज्य विधानसभा में विपक्ष का उपनेता बना दिया. 


इनको मिली परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी
पहली परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 सितंबर को सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से हरी झंडी दिखाएंगे. पहली यात्रा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी वसुंधरा राजे को दी गई है. इसी तरह, दूसरी यात्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 सितंबर को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से हरी झंडी दिखाएंगे और इसका नेतृत्व प्रदेश बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 सितंबर को जैसलमेर के रामदेवरा से तीसरी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: मध्य प्रदेश के बाद क्या राजस्थान में भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार? बदलाव की सुगबुगाहट तेज!