JLF 2023: BJP ने फिर भड़काई मुगल टेंट का नाम बदलने की चिंगारी, आज हर कोई नए नाम की कर रहा चर्चा
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मुगल टेंट का नाम बदलने की बीजेपी की मांग पर आज दिन भर चर्चा होती रही. जेएलएफ के आयोजक संजय रॉय ने कहा है कि कंट्रोवर्सी बनाने के लिए कुछ भी कह सकता है.
Jaipur Literature Festival 2023: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एक नया विवाद आ गया है. बीजेपी (BJP) ने मुगल टेंट (MUGHAL TENT) का नाम बदलने की मांग की है. मुख्य प्रवक्ता और चौमूं विधायक राम लाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने वीडियो जारी कर मुगल टेंट नाम को बदलने के लिए पुनर्विचार करने की बात कही है. बीजेपी नेता के बयान पर जेएलफ आयोजकों में चर्चा छिड़ गई है. आज जेएलएफ के आयोजक संजय रॉय का बयान आया. उन्होंने मुगल टेंट नाम पर बोला कि बीजेपी से पूछिए हमारा कोई कमेंट ही नहीं है. सबको याद रखना चाहिए दिग्गी पैलेस से दरबार हॉल की शुरुआत हुई थी. उस हॉल का आर्किटेक्चर ही मुगल स्टाइल में है. इसलिए उसका नाम मुगल टेंट रखा गया है.
बीजेपी विधायक ने की थी ये बड़ी मांग
संजय रॉय का कहना है कि कोई कंट्रोवर्सी बनाने के लिए कुछ भी कह सकता है. बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने वीडियो जारी कर मांग की है कि आयोजकों को राजस्थान की मिटटी से जुड़े हुए लोगों के नाम देने चाहिए. रामलाल शर्मा की मांग है कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मुगल टेंट की जगह पन्ना धाय, मीरा बाई और महाराणा प्रताप का नाम देना चाहिए. शर्मा ने कहा कि मुगल टेंट नाम देकर आयोजक किस मानसिकता का परिचय देना चाहते हैं. उन्हें अपनी मानसिकता बदलनी होगी.
जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल में मुगल टेंट के नाम को लेकर आयोजक संजय रॉय ने बताई ये वजह। @JaipurLitFest pic.twitter.com/HzRLrjvZeL
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) January 21, 2023
पहली बार टेंट, हॉल के नाम पर चर्चा
जयपुर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल में कई हॉल बने हैं. चारबाग हॉल में कई बड़े सेशन हो चुके हैं. चारबाग़ हॉल का नाम भी चर्चा में है. पहली बार ऐसा हुआ है कि लिटरेचर फेस्टिल में टेंट, हॉल के नाम पर इतनी चर्चा है. चर्चा के असर से आज आये हुए लोग भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके.