Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए प्रदेश अध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष को बदल दिया गया है.  अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की विधानसभा चुनाव में भूमिका को लेकर हलचल तेज हो गई है. राजस्थान में 2023 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के चेहरे पर लड़ा जाएगा. इसकी घोषणा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और अमित शाह (Amit Shah) पहले ही कर चुके हैं. बीजेपी (BJP) को अनुशासन वाली पार्टी माना जाता है. लेकिन राजस्थान बीजेपी के अंदर खाने विरोध के सुर तेज हो रहे हैं.


बीजेपी नेता ने उठाए अपने नेतृत्व पर सवाल


बीजेपी के राज्यसभा के पूर्व सांसद और वसुंधरा राजे समर्थक रामनारायण डूडी ने केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाया है. उन्होंने चुनाव से पहले बीजेपी को बिना दूल्हे की बारात बता दिया है.डूडी ने कहा कि राजस्थान बीजेपी के अंदर बिंद (दूल्हा) का अभाव है. बारात में चलना है, बींद तो है नहीं, बारात किसकी ले जा रहे हैं. जब आगे बींद होगा तो बारात होगी. उन्होंने सीएम चेहरे पर वसुंधरा राजे को लाने की मांग की. 






डूडी ने जोधपुर के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र की देवरी धाम में बीजेपी के बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला में यह बात कही. कार्यशाला चार दिन पहले हुई थी. लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. इस दौरान कार्यशाला में डूडी ने कहा कि राजस्थान बीजेपी में अभी बिंद का अभाव है. अध्यक्ष जी मेरी बात को आगे तक पहुंचा देना, अगर मेरी बात अनुशासनहीनता है तो यह बात आगे पहुंचा देना. 


वसुंधरा राजे का किया समर्थन


कार्यशाला में रामनारायण डूडी ने खुलकर वसुंधरा राजे का समर्थन करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे जब 2003 में आई थीं तो उन्होंने पूरे राजस्थान को कदमों से नापा था. तब वो 200 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची थीं.इसकी बदौलत बीजेपी ने 121 सीटें जीती थीं और सरकार बनाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 2003 से 2008 और दूसरे कार्यकाल 2013 से 2018 तक प्रदेश में बहुत विकास हुआ. उन्होंने कहा कि मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं कि नेतृत्व सक्षम होगा तो सरकार बनेगी.


पूर्व राज्यसभा सांसद डूडी ने कहा कि आज देश का नेतृत्व देख लीजिए मोदी जी के नाम पर लोकसभा की सीटें आती हैं, पूरे देश में मोदी जी का करिश्मा है. उनके नाम पर एमपी की सीटें आती हैं, 2014 में केंद्र में कोई मुद्दा ही नहीं था सिर्फ मोदी करिश्मा और सक्षम नेतृत्व था. इसकी वजह से 2013 से 2018 तक सीएम वसुंधरा राजें के नेतृत्व में 25 एमपी की सभी सीटें आई थीं.


वहीं जोधपुर जिला कांग्रेस दक्षिण के अध्यक्ष नरेश कुमार जोशी ने कहा कि रामनारायण डूडी बीजेपी के इतने वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें लग रहा है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के मुकाबले में बीजेपी में कोई नेता नहीं है, इसलिए बीजेपी सीएम का चेहरा घोषित नहीं कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Bharatpur News: सेक्सटॉर्शन रैकेट का एक बदमाश गिरफ्तार, दो नाबालिग भी पकड़े गए, पिस्टल समेत ये सामान बरामद