Pratapgarh Viral Video: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले की धरियावद में विवाहित महिला को निर्वस्त्र किए जाने और उसका वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने प्रदेश स्तरीय कमेटी में तीन महिला नेत्रियों को जगह दी है. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि यह कमेटी घटनास्थल पर जाकर तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी.
बीजेपी की परिवर्तन रैली में प्रतापगढ़ की घटना चर्चा में है. नेताओं ने खुलकर मंच से इस घटना को उठाया है. भरतपुर की सांसद रंजीता कोली, दौसा की सांसद जसकौर मीणा ने इस घटना के लिए सीएम अशोक चव्हाण की सरकार को घेरा है. राजस्थान में बीजेपी की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा, सोजत से विधायक शोभा चौहान की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. इन्हें प्रतापगढ़ जाना है और एक रिपोर्ट पार्टी को देनी है. ये तीनों महिला नेत्रियों को इसके पहले भी कई जिम्मेदारियां दी गई हैं. ये कमेटी रिपोर्ट लेने के लिए प्रतापगढ़ के लिए निकल पड़ी है.
किरोड़ी लाल मीणा ने किया सरकार पर वार
बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह कैसा डरवाना दौर है जब एक अबला के साथ इतना अमानवीय व्यवहार होता है और प्रदेश की सरकार हर बार की तरह केवल बयानबाजी कर रही है. धिक्कार है ऐसी सरकार को जो महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह विफल है. प्रदेश की नारियां इस 'कौरव रूपी' निरंकुश शासन से परेशान हो चुकी है.
महिला के साथ क्रूरता में परिवार भी शामिल
बता दें कि प्रतापगढ़ में जिस महिला को निर्वस्त्र किया गया था वह गर्भवती है. उसके पति और परिवारवालों ने ही उसके साथ यह अभद्रता की थी. उसके कपड़े उतारकर उसे गांव में घुमाया गया था. बताया जा रहा है कि इस कृत्य में सिर्फ महिला के ससुराल वाले ही नहीं बल्कि मायके के लोग भी शामिल थे. यह कथित प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Kota News: कोटा में डेंगू से मौत को लेकर प्रशासन पर उठे सवाल, ओम बिरला और वसुंधरा राजे जता चुके हैं चिंता