(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को जान से मारने की धमकी, जल्द गिरफ्तारी की मांग की
Death Threat Case: बीजेपी की पूर्व विधायक का कहना है कि शिकायत किये हुए दो दिन हो चुका है. अभी तक आरोपी की पहचान उजागर करने में पुलिस नाकाम रही है. उन्होंने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी की पूर्व महिला विधायक अमृता मेघवाल (Amrita Meghwal) को जान से मारने की धमकी के साथ व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भी मिले हैं. उन्होंने मंत्री समेत पुलिस कमिश्नर को मामले से अवगत करा दिया है. अमृता मेघवाल जालोर का विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज मिले. थोड़ी देर बाद अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉलर ने गाली गलौच के साथ जान से मारने की भी धमकी दी.
बीजेपी की पूर्व विधायक को शिकायत किये हुए दो दिन हो चुके हैं. पुलिस आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं सकी है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. जालोर की पूर्व विधायक का कहना है कि धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई कब होगी. आरोपी के खिलाफ दो दिन पहले मामला दर्ज कराया जा चुका है. मामला दर्ज होने के दो दिन बाद भी आरोपी की पहचान पुलिस उजागर नहीं कर सकी है.
बीजेपी की पूर्व विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
पूर्व विधायक पर 2021 और 2022 में दो बार हमला हो चुका है. उन्होंने घटना की शिकायत जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब तीसरी बार पूर्व विधायक के साथ धमकी का मामला सामने आया है. उन्होंने धमकी से नहीं डरने की बात कही. पूर्व विधायक ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
गौरतलब है कि अमृता मेघवाल पारिवारिक कलह की वजह से भी सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी. पूर्व विधायक ने पति एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए संपत्ति की जांच का मुद्दा उठाया था. उन्होंने पति के तलाकनामे को मानने से इंकार भी कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए 9 साल कम की उम्र, बारां में पकड़े गये 'मुन्ना भाई' की ऐसे खुली पोल