Gyan Dev Ahuja On Jagadguru Rambhadracharya: आरक्षण को लेकर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के बयान का राजस्थान बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर जगद्गुरु ने जो विवादित बयान दिया, वह उचित नहीं था क्योंकि इससे सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंच सकता था.


जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने कहा, ''संतों के प्रति मेरी पूरी श्रद्धा है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य जैसे महान संत हमारे समाज के लिए आदर्श हैं. श्रद्धेय रामभद्राचार्य ने सत्संग के दौरान कथा में आरक्षण के संबंध में एक विवादित बयान दे दिया. ये उनको नहीं देना चाहिए था.''






कांग्रेस के नेता सामाजिक समरसता को चोट पहुंचा रहे- बीजेपी


उन्होंने आगे कहा, ''देश को तोड़ने और निगेटिव काम करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के नेता राहुल गांधी ही काफी हैं. जो समाजिक समरसता को चोट पहुंचा रहे हैं. भगवा रंग और भगवा वस्त्र उनको पसंद नहीं है. हमारे देश की एकता और अखंडता बनी रहनी चाहिए. हिंदू एकता, सनातन धर्म की एकता बनी रहनी चाहिए. दलित और पिछड़ा समाज हमारा अभिन्न अंग है. इस समाज से मैं करीब दो दशक से जुड़ा हुआ हूं.'' 


जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने क्या कहा था?


गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुर में सत्संग के दौरान कथा करने आए जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने बयान दिया था कि सरकारों को जाति के आधार पर आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर देना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि ये जल्दी होने वाला है और इसको समाप्त करना हीं होगा.


नरेश मीणा थप्पड़ कांड पर क्या बोले आहूजा?


बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की ओर से एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने की घटना को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''मैं नरेश मीणा के गुस्से या प्रतिक्रिया पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन उनके समर्थकों ने जो पथराव किया, गाड़ियां जलाई. इससे देश को आर्थिक नुकसान हुआ. वह निंदनीय है."


ये भी पढ़ें:


राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स