Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को पटरी पर लाने के लिए मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बैठक हुई. इस बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, सतीश पुनिया राजेंद्र राठौर, अर्जुन राम मेघवाल, अरुण सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी के अंदरूनी घमासान को लेकर केंद्रीय हाईकमान नाराज है. ऐसे में राज्य सरकार को बीजेपी की ओर से सरकार को घेरने के लिए खास रणनीति बना रही है. यह बैठक तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक चली है.


राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने हैं लेकिन प्रमुख नेताओं की सियासी चाल क बढ़ गई है. विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के लिए जारी खींचतान के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी. बैठक में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों पर मंथन किया गया था.


इस वजह से नाराज है पार्टी आलाकमान


जानकारों का कहना है कि विपक्ष के नेता भी दिल्ली दौरे के जरिए वसुंधरा की तर्ज पर ही सियासी संदेश दे रहे हैं. राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए सियासी शक्ति प्रदर्शन का केंद्र भी दिल्ली बन रहा है. आने वाले दिनों में दौरों की रफ्तार और बढ़ेगी.  वसुंधरा समर्थकों और पूनिया गुट के बीच आरोप-प्रत्यारोप से पार्टी आलाकमान नाराज बताए जा रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पूर्व सीएम राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. राजस्थान में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए बीजेपी यहां पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है.


ये भी पढ़ें :-


Rajasthan News: बैंकों के समय में हुआ बदलाव, जानें अब कितने बजे से शुरू होगा काम और कब होगी छुट्टी


Rajasthan News: ब्यावर में चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते झुलसने से दो नवजातों की मौत