Jaipur News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए. यहां उन्होंने पार्टी के कई कार्यक्रमों में शिरकत की.पार्टी बैठक में कार्यकर्ताओं को अनुशासन और एकजुटता का पाठ पढ़ाया.प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) सरकार पर निशाना साधा. दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) में सत्ता परिवर्तन होगा और सूबे में अगली सरकार भाजपा की बनेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) के काम पर संतोष जताया और संगठन नेतृत्व में बदलाव की बात को नकारा.


कांग्रेस सरकार के दावे खोखले
जयपुर शहर के विधानसभा विद्याधर नगर में आयोजित जन आक्रोश सभा चुघ ने कहा कि 10 दिन में राजस्थान के किसानों का ऋण माफ करने से लेकर यहां के युवाओं को 3,500 रुपए बेरोजगारी भत्ता व 20 लाख रोजगार देने के खोखले वादे कर कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता को ठगने का काम किया है. सभा के बाद उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा जयपुर दक्षिण,जयपुर उत्तर और जयपुर सिटी की बैठक में भी प्रदेश सरकार को टारगेट किया. जनता पर हो रहे अत्याचारों के बारे में विस्तृत चर्चा की और जनता को सरकार से मुक्त करवाने का संकल्प लिया.


मीडिया से बातचीत में तरुण चुघ ने आरोप लगाया कि राजस्थान में तानाशाही की, अहंकार की, भ्रष्टाचार की, भाई-भतीजावाद की सरकार है. माफियाओं को रोकने के नाम पर बनी कांग्रेस सरकार को आज माफिया ही चला रहे हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं. भ्रष्टाचार की तार मुख्यमंत्री निवास और सरकार के मुखियायों के हाथ में है. हर मोर्चे पर सरकार फेल है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. जनता अब अशोक गहलोत को टाटा, बाय-बाय बोलने का मन बना चुकी है.


डिजिटल सिस्टम और क्रांति


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा मुख्यालय में राजस्थान की डाटा प्रबंधन एवं उपयोग कार्यशाला की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बदलते वक्त में खुद को डिजिटल माध्यम से अपडेट रखना जरूरी है. डिजिटल सिस्टम से ही क्रांति आएगी. बीजेपी ने सभी राजनीतिक पार्टियों से एक कदम आगे बढ़कर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का डाटा डिजिटल करने का फैसला किया है. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से मंडल स्तर तक एक बड़ी डाटा प्रबंधन टीम तैयार की है. डिजिटल सिस्टम के जरिए पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. बैठक में विधायक दल सचेतक व विधायक जोगेश्वर गर्ग, डाटा प्रबंधन विभाग संयोजक सोमकांत शर्मा, आईटी संयोजक अजीत समेत प्रदेश एवं सभी जिलों के डाटा संयोजक एवं सह संयोजक मौजूद रहे.


जयपुर प्रवास के दौरान तरुण चुघ शहर में स्थित मोती डूंगरी मंदिर (Moti Dungri Ganesh Temple) पहुंचे. यहां भगवान गणेश (Lord Ganesha) का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. देश की सुख, समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की. मंदिर महंत पंडित कैलाश शर्मा ने तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाया और प्रसाद भेंट किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी साथ थे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत ने क्यो कहा- घर का जोगी जोगना? मारवाड़ के बारे में कही यह बात