(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Elections 2023: बीजेपी बांट रही है कांग्रेस नेताओं-सरकार का रिपोर्ट कार्ड, ऐसा है यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का कार्ड
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में चुनावी रण शुरू हो गया.बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. कांग्रेस अपनी योजनाएं गिना रही है तो बीजेपी कांग्रेस सरकार की कमियां उजाकर कर रही है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी रण शुरू हो गया है.बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. एक तरफ तो कांग्रेस अपनी योजनाओं को गिना रही है.वहीं बीजेपी के नेता कांग्रेस की कमियों को उजाकर कर घर-घर पहुंच रहे हैं. ऐसे में आने वाला विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) बेहद ही संघर्षपूर्ण होने जा रहा है.एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के साथ एक से बढकर एक साधन निकाले जा रहे हैं.इस बार बीजेपी ने एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. यह वैसे ही है, जैसे स्कूल में बच्चों को रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाता है. बीजेपी ने कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है.इसमें स्थानीय नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस की नाकामी, भ्रष्टाचार और जन विरोधी नीतियों को उजागर किया गया है.बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं का फेल कार्ड जारी किया है. इस फेल कार्ड में बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा लागू की गई योजना, उनके नेताओं द्वारा दिए गए बयान,भ्रष्टाचार और प्रदेश में होने वाली घटनाओं का जिक्र किया गया है.
कैसा है यूडीएच मंत्री का फेल कार्ड
बीजेपी कोटा में घर-घर पहुंच रही है. जयपुर में होने वाले प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट कार्ड बांट ही रही है और लोगों को आमंत्रित कर रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का रिपोर्ट कार्ड (फेल कार्ड) काफी चर्चा में आ रहा है.उनके फेल कार्ड में सबसे पहले उनका नाम, उसके बाद विचार के कॉलम में लिखा है, राजस्थान मर्दों का प्रदेश, दूसरा कॉलम है राजस्थान की हकीकत, उसमें लिखा है राजस्थान में हर दिन हो रहे 17 बेटियों से दुष्कर्म.वहीं तीसरे कॉलम में महिला अपराध के सवाल पर धारीवाल के सामने लिखा है,बेशर्म से हंस दिए.नीचे एक गोले में लिखा है कि बहन बेटियों से दुष्कर्म को कांग्रेसी मानते हैं मर्दों की शान,वाह रे महिला विरोध कांग्रेस.
एक अगस्त को जयपुर में होगा विशाल प्रदर्शन
बीजेपी नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में घर-घर फेल कार्ड बांटे जा रहे हैं. वहीं एक अगस्त को जयपुर में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.इस दौरान विकास शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान, मजदूर, युवा, महिला,दलित कोई भी सुरक्षित नहीं है. बिगड़ती कानून व्यवस्था ने व्यापारियों का जीना मुश्किल कर रखा है.सरेआम गोलीबारी और चाकूबाजी से आमजन दहशत में है.राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का संकल्प कर चुकी है.
ये भी पढ़ें