जयपुर: दौसा में 12 फरवरी को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी पूर्वी राजस्थान में जमीन पर उतर गई है.बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस सभा को और बेहतर बनाना है. पूर्वी राजस्थान के छह जिलों में सतीश पूनियां ने डेरा डाल दिया है.वहीं कल दिन भर दौसा में कार्यक्रम स्थल की तैयारी का जायजा लेंगे.पीएम की भीलवाड़ा के बाद दौसा की सभा पर सबकी नजर टिकीं है. बीजेपी अध्यक्ष ने रविवार को दौसा और भरतपुर में जिला कार्यसमिति बैठकों को संबोधित किया.इसमें उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान की धरती पर दौसा जिले में 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा.यह पूर्वी राजस्थान से लेकर पूरे राजस्थान के लिए सौभाग्य की बात है.इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.
भरतपुर से सूर्य होगा उदय
सतीश पूनिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के सुशासन का सूरज पूर्वी राजस्थान भरतपुर से ही उदय होगा.बीजेपी का कमल पूरी शान से प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में खिलेगा.पूनिया ने कहा कि प्रदेश में 190 विधानसभा क्षेत्रों में मेरे जाना हुआ,बूथ की समितियां,पन्ना प्रमुख का काम बहुत अच्छे तरीके से जमीनी तौर पर हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के आंसू पोंछने का काम किया.किसान कर्जमाफी,पेपर लीक, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, लम्पी इत्यादि तमाम मुद्दों पर पार्टी के हर आंदोलन में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन किए.
जनआक्रोश यात्रा को सफल बताया
सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से भी जनता के मुद्दों को मुखरता और मजबूती के साथ बीजेपी ने उठाया. इसकी चर्चा प्रदेश से लेकर दिल्ली तक है.जनहित के मुद्दों पर आंदोलनों से लेकर पार्टी की मजबूती के लिए संगठन की संरचना और कार्ययोजना तक तीन आयामों पर पार्टी निरंतर काम कर रही है.उन्होंने कहा कि 52 हजार बूथों में से 49 हजार बूथों पर फोटोयुक्त बूथ समितियों का कार्य पूर्ण हो चुका है. यह पहला अवसर है कि राजस्थान में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा नीचे तक मजबूत हुआ है. हर बूथ पर पार्टी का कार्यकर्ता झंडा लेकर खड़ा है.बीजेपी का कार्यकर्ता 365 दिन और 24 घंटे का कार्यकर्ता है, जो सेवा भी करता है, आंदोलन भी करता है और पार्टी को भी खड़ा करता है,जो ऐसे 49 हजार बूथों पर पार्टी का मजबूती से विस्तार हुआ है राजस्थान में.
ये भी पढ़ें