जयपुर:राजस्थान बीजेपी एक साथ दो चुनावों की तैयारी में जुटी है.जहां एक तरफ विधानसभा के चुनाव इस साल होने हैं,वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी भी उसने तेज कर दी है. बीजेपी की कोशिश राजस्थान में अपना मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.आज बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनियां और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संगठन में ताकत झोंकी है.जन आक्रोश सभाओं के आखिरी दिन 10 जनवरी तक बीजेपी संगठन को एकदम से एक्टिव करने में जुटी है.


बीजेपी का 'मिशन 2023-2024'


पूनिया और चंद्रशेखर ने मंगलवार को पुष्कर में 'मिशन 2023-2024'के विजय संकल्प को लेकर बीजेपी प्रदेश विस्तारक अभ्यास वर्ग को संबोधित किया.इसमें पूनिया ने संगठन की रीति-नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने एवं लाभार्थियों से निरंतर संवाद बनाए रखने पर विशेष जोर दिया.वहीं महामंत्री संगठन ने पन्ना प्रमुख नियुक्ति अभियान पर जोर दिया.


विस्तारक के कार्य पर दिया गया जोर


विस्तारक का कार्य मिशन 2023 और 2024 में यज्ञ में आहुति देने जैसा महत्वपूर्ण कार्य है.वह संगठन की मजबूती के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विस्तारक संगठन की महत्वपूर्ण कड़ी है,जो आमजन, लाभार्थियों और संगठन के बीच सकारात्मक काम करता है.विस्तारक कांग्रेस सरकार की किसान और युवा विरोधी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 2023 में राजस्थान में प्रचंड बहुमत की बीजेपी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.उन्होंने कहा कि 2024 में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटें बीजेपी जीतेगी.इसमें देशभर में 300 से अधिक लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.वहीं चंद्रशेखर ने पन्ना प्रमुख नियुक्ति अभियान और सर्वस्पर्शी सदस्यता और नव मतदाता अभियान को गति देने को लेकर  मार्गदर्शन दिया .


ये भी पढ़ें


Bharatpur: सावित्री बाई फुले के जन्मदिन पर महिलाओं का सम्मान, मेयर बोले- असाधारण था उनका काम