हज, तीन तलाक और मुसलमानों पर अब क्या बोले जयपुर से BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य? कांग्रेस का भी किया जिक्र
Balmukund Acharya News: बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के तहत काम कर रहे हैं और ये जमीन पर दिख रहा है.
Balmukund Acharya on Muslims: राजस्थान विधानसभा के चुनावी नतीजों के अगले ही दिन चर्चा में आए जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. साथ ही विधायक बालमुकुंद ने इंडिया गठबंधन को भी निशाना पर लिया. इसके अलावा एमएलए ने हज, तीन तलाक और मुसलमानों को लेकर भी बयान दिया.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "कांग्रेस और ठगबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है और न ही इनका कोई भविष्य है. अब तक इन्होंने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है और अभी भी यही कर रहे हैं. लेकिन अब जनता जागरुक हो गई है."
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: BJP MLA Balmukund Acharya says, "Congress and its 'thugbandhan' have neither any issue nor any agenda. They are just trying what they have done in the last 60 years, to divert people. PM Modi has clearly said that there will be no interference in… pic.twitter.com/BaATn4QPsL
— ANI (@ANI) May 1, 2024
आचार्य ने कहा कि जिन लोगों के भरोस कांग्रेस थी उसने उन लोगों को भी धोखा दिया है. ये समुदाय विशेष के लोगों का भी भला नहीं किया. इन्होंने मुसलमानों की भलाई की बात तो कही लेकिन ऐसा किया नहीं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक की जैसी बड़ी समस्या को हल किया. हज यात्रा में आने वाली समस्याओं को दूर कर हज यात्रा की समस्याओं को दूर किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को परिवार मानकर काम कर रहे हैं. देश की 142 करोड़ की जनता का विश्वास पीएम मोदी के साथ है.
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये साफ कर चुके हैं कि संविधान प्रदाता खुद भी आ जाएं तो कोई परिवर्तन नहीं हो सकता. यानी साफ है कि आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके मित्र मिथ्या फैलाकर माहौल बना रहे हैं, लेकिन आज सभी लोग जागरुक हैं सभी समझदार हैं. देश की जनता को इनके झूठ से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विश्वास के तहत काम कर रहे हैं और जमीन पर ये सभी को नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें
'अब भारत सरकार जनता को...', कोविशील्ड वैक्सीन पर उठे सवालों के बीच अशोक गहलोत ने केंद्र को घेरा