BJP Jan Aakrosh Mahagherao: राजस्थान के करौली (Karauli) में बीजेपी 28 अप्रैल को कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी. बीजेपी ने जन आक्रोश महाघेराव कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया है. जन आक्रोश महाघेराव कार्यक्रम में करौली की चार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. बताया गया है कि 15 हजार कार्यकर्ता जन समस्याओं के मुद्दे पर कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जन आक्रोश महाघेराव कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री और प्रदेश सह प्रभारी विजय राहटकर सहित कई नेता भाग लेंगे.
बीजेपी का जन आक्रोश महाघेराव कार्यक्रम
लोगों को जगरूक करने और कांग्रेस की सरकार को नींद से जगाने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा. बीजेपी के जन आक्रोश महाघेराव कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्ता पूरी होने का दावा किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ ने बताया है कि सभी थाना अधिकारियों को जाब्ते के साथ और पुलिस लाइन से भी जवानों को लगाया गया है. लगभग 200 से 250 तक पुलिस के जवान और अधिकारी कलेक्ट्रेट पर तैनात किये जायेंगे.
कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना- प्रदर्शन
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न, भ्रष्टाचार बढ़ गया है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, अच्छी सड़क चिकित्सा की सुविधा नहीं मिल रही है. इसलिए कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की खामियों को उजागर कर आम जनता को स्थिति से रूबरू कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कांग्रेस की सरकार को घेरने का मौका नहीं जाने देना चाहती. चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी की रणनीति का मकसद सत्ता की दहलीज तक पहुंचना है. कांग्रेस राजस्थान में दोबारा सरकार बनाने के सपने देख रही है. बीजेपी ने अशोक गहलोत की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरा दम लगा दिया है.