Jan Akrosh Yatra: एक तरफ राजस्थान के कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में लगे है. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान बीजेपी प्रदेश में कांग्रेस सरकार के चार साल होने पर 'जन आक्रोश रथ यात्रा' निकाल रही है. राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी रथ रवाना किए गए हैं. बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यह रथ यात्रा निकाल रही है. इसी के साथ भरतपुर जिले में शुक्रवार को जन आक्रोश यात्रा का आरंभ हुआ.


बीजेपी के नेता-कार्यकर्ताओं ने भरतपुर के ट्रैफिक चौराहे पर स्थित महाराजा सूरजमल सर्किल पर सबसे पहले महाराजा सुरजमल को नमन किया. इसके बाद रथों को रवाना किया. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि उन्हें बहुत तकलीफ हुई जब मैंने सुना कि अहिल्याबाई सीरियल में महाराजा सूरजमल का चरित्र उचित तरीके से नहीं दिखाया गया. उन्होंने कहा कि वह आज महाराजा सूरजमल को प्रणाम कर कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. क्योंकि भरतपुर ऐसी जगह है, जो न कभी मुगलों से हारी है और न ही अंग्रेजों से. 


गहलोत-पायलट के हाथ मिलाने पर सांसद घनश्याम तिवाड़ी की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के हाथ मिलाने की बात पर घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि पहले सीएम गहलोत ने सचिन पायलट को नाकारा, नालायक, निकम्मा करार दिया और आखिरी में 'गद्दार' भी कह दिया. फिर कांग्रेस कहती है कि यह पार्टी के असेस्ट्स हैं. तो अब सोचिए, जिनके असेट्स गद्दारी, नकारापन, निकम्मापन हो, वह कैसे काम करेंगे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने जिस दिन से शपथ ग्रहण की है, तभी से नेता आपस में लड़ रहे हैं. इनकी आपसी लड़ाई का असर क्या हुआ? सबसे पहले विधायकों को राजी करने का काम हुआ, अशोक गहलोत ने पहली बार हिन्दुतान में ऐसा काम किया जो कोई मुख्यमंत्री नहीं करता, सभी विधायकों को ठेकेदार बना दिया.


घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान एक नंबर पर है. दलितों पर अत्याचार में भी राज्य सबसे ऊपर है. ऐसे में राज्यसभा सांसद ने जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की 'नकारा, निकम्मी और गद्दार' सरकार, हर मोर्चे पर विफल रही है. यही वजह है कि पूरे प्रदेश में आज अराजकता और भय का माहौल है और आम आदमी डरा हुआ है. घनश्याम चिलाकी ने कहा कि प्रदेश के लोगों के गुस्से को संकलित करने के उद्देश्य से बीजेपी की जय आक्रोश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यात्रा प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 10 दिनों तक चलेगी.


'देंगे जनता के गुस्से को ज्वालामुखी का रूप'
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि एक प्रपत्र भी रखा जाएगा, जिसके माध्यम से आमजन के सुझाव लिए जाएंगे और उसको आने वाले विधानसभा चुनाव में आधार मानकर बीजेपी एक चुनावी घोषणा पत्र बनाएगी. यही नहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को पूरे प्रदेश में व्यापक समर्थन मिलेगा. घनश्याम तिवाड़ी ने दावा किया कि प्रदेश के माहौल को देखते हुए जनता का जो गुस्सा है, उस गुस्से को इस यात्रा के माध्यम से संकलित कर एक ज्वालामुखी का रूप दिया जाएगा.