Jan Akrosh Yatra: राजस्थान विधान सभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए अभी एक साल का समय है, लेकिन इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि राजस्थान में बहुत जल्द चुनाव हो सकते हैं, एक साल का समय ज्यादा है. उन्होंने 1 दिसंबर को जयपुर के दशहरा मैदान में जन आक्रोश रथ रवानगी के दौरान यह बात कही. उनके इस बयान से राजस्थान की सियासत में हलचल बढ़ गई है.
कांग्रेस में जहां एक तरफ खींचतान जारी है, वहीं खुले मंच से केंद्रीय मंत्री के इस दावे ने एक नई बहस छेड़ दी है. राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने भी सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर जमकर हमला बोला. सरकार और अफसरों के बीच बढ़ रहे तनाव की चर्चा भी हुई. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस सरकार के पास बस कुछ और दिन का समय बचा है.
क्यों आई चुनाव की बात?
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे ही मंच पर आए, उन्होंने सबसे पहले विधानसभा चुनाव को लेकर बात कही. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव के लिए एक साल बचे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी अभी कुछ देर पहले गुलाब चंद कटारिया से बात हो रही थी कि राजस्थान में विधान सभा चुनाव जल्द हो सकते हैं. यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है. सरकार में जमकर रस्साकस्सी चल रही है. शासन और प्रशासन में कोई तालमेल नहीं है, सरकार खोखली हो चुकी है. उन्होंने लगातार मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया.
केंद्रीय मंत्री ने बीते दिन ही कहा था कि बीजेपी के पास पीएम मोदी का चेहरा है. मोदी की एक फोटो सबपर भारी है. नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं, बाकी हम सब तो कार्यकर्ता हैं. राजस्थान के 1 करोड़ और देश के 22 करोड़ बीजेपी कार्यकर्ताओं के फोटो पीएम मोदी के ही चेहरे में समाहित हैं. वहीं वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत पर कोई हमला नहीं बोला बल्कि उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की बात कही.
किरोड़ी लाल मीणा ने रीट मुद्दे को उठाया
राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से रीट परीक्षा में हुई धांधली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि रीट के सभी आरोपियों को सीएम गहलोत ने बचाया. मीणा ने कहा कि इस बार सीएम गहलोत ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी. यही वजह है कि इनके राज में हर तरफ लूट मची है. इनका झगड़ा यही है कि एक व्यक्ति कुर्सी पर टिके रहना चाहता है और दूसरा कुर्सी पर आना चाहता है. उन्होंने पिछले दिनों मंत्रियों और अधिकारियों के बीच हुए टकराव पर जमकर हमला बोला. उन्होने पीएम की योजनाओं को जनता में बताने की बात कही. मीणा ने कहा कि जनता जागरूक होगी और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी.
बीजेपी ने दिया एकजुटता का संकेत
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सभी बीजेपी नेताओं ने एक जुटता का संकेत दिया. पिछले दिनों कांग्रेस में हुई सियासी उठापठक पर बीजेपी के सभी नेताओं ने जमकर हमला बोला. वहीं जेपी नड्डा ने प्रदेश में जाने के लिए 51 जन आक्रोश रथ को रवाना किया. मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सतीश पूनियां, गुलाब चंद कटारिया, किरोड़ी लाल मीणा सभी ने एक सुर में एकजुटता का परिचय दिया. सभी ने मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया और अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.