CP Joshi Jodhpur Visit: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जोशी (CP Joshi) पद संभालने के बाद पहली बार 17 अप्रैल को जोधपुर आ रहे हैं. सीपी जोशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को घेरने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं संग मोर्चा संभालेंगे. बता दें कि जोधपुर अशोक गहलोत का गृह जिला. जोधपुर में सीपी जोशी राजस्थान की गहलोत सरकार की विफलता को उजागर करेंगे. सीपी जोशी के कार्यक्रम की बीजेपी जोरशोर से तैयारियों में जुट गई है.


सीएम गहलोत के गृह जिले में घेरने की तैयारी


राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले बीजेपी का सीएम गहलोत को गृह नगर में घेरने की तैयारी की जानकारी राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को बीजेपी जोधपुर जिला मुख्यालय पर जनाक्रोश महाघेराव करने जा रही है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई नेता जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे. हजारों कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों को इकट्ठा करने की तैयारियां चल रही हैं. जनाक्रोश महाघेराव को सफल बनाने के लिए सभी नेता जुट चुके हैं.


जन आक्रोश महाघेराव का BJP ने किया एलान


प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी राजस्थान सरकार की खामियों और विफलताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगे आरोप और गुटबाजी का सवाल किया गया. उन्होंने जवाब में कहा कि अभी हम सभी एकजुट हैं. पार्टी के मामले पर हम सब एक हो जाते हैं. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला.


उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसके बावजूद जनता खुश नहीं है. सत्ता में आने से पहले जनता के वादे आज तक पूरे नहीं हुए. जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. प्रदेश की जनता में जनाक्रोश है. जनता के ज्वलंत मुद्दों पर जनाक्रोश महाघेराव किया जाएगा. 


Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट के अनशन से दुविधा में कांग्रेस, CM गहलोत करेंगे विधायकों से वन-टू-वन संवाद