Jaipur News: बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा कि अब आने वाले दिनों में रामनवमी पर तीन दिन की छुट्टी करनी होगी. क्योंकि, रामनवमी मनाने के दिन जिस तरह से हिंसा हो रही है उससे यही लगता है कि आने वाले रामनवमी के बाद दो दिन की छुट्टी होगी. क्योंकि दो दिन इलाज कराने के लिए होंगे. कपिल मिश्रा ने ये बातें जयपुर में आयोजित नवोन्मेष कार्यक्रम में कही है.
उन्होंने राजस्थान सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राम मंदिर पर भी अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विरोध इसलिए कर रहा है कि क्योंकि उन्हें हमसे परेशानी है और पीएम मोदी उसके बीच में दीवार बने हुए हैं.
'कांग्रेस ने अंग्रेजों से सौदेबाजी की'- कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने कहा कि जातीय भेदभाव की बातें जो पढ़ाई जा रही है वो सब गढ़ी गई हैं, हम सब एक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामिक देश भी लड़ रहे हैं, भारत में लोग बिना युद्ध के एक साथ रह रहे हैं, यह सनातन में ही हो सकता है. भारत कभी गुलाम नहीं रहा है. भारत हमेशा युद्ध में रहा है, यह सब भ्रम फैलाया गया है. उन्होंने कहा कि चमचों ने इतिहास लिखा है, इसलिए हमें गलत पढ़ाया गया है.
कपिल मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने कोई स्वाधीनता की लड़ाई नहीं लड़ी है, बल्कि राष्ट्रवादियों को दूर करने के लिए कांग्रेस अंग्रेजों से मिली रही है. अंग्रेजों के दोस्तों ने कांग्रेस में बैठकर देश को नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि आजादी की लड़ाई कौन लड़ रहा था? पंडित जवाहरलाल नेहरू या वीर सावरकर लड़ रहे थे. इस दौरान पांडाल में लोगों ने कहा सावरकर.
सावरकर पर क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मिश्रा ने कहा कि राहुल तो गांधी भी नहीं हैं. गांधी का टाइटल लगाकर बस दुकान चलाई जा रही है. सावरकर तो होना दूर की बात है. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते थे कि राम लला तो हैं ही नहीं, उन्हें टेंट में रखा गया था. अब उन्हीं लोगों के घर खाली कराए जा रहे हैं.