Rajasthan Politics: बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर का आरोप, पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं सतपाल मालिक
Rajasthan News: राजकुमार चाहर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में किसान आत्मनिर्भर और खुशहाल हो रहा है. देश में कुछ एक लोग किसानों को बहकाने की कोशिशें कर रहे हैं. लेकिन देश का किसान मोदी जी के साथ हैं.
Rajasthan Election 2023: बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar) एक दिन के जोधपुर के दौरे पर आए. एयरपोर्ट पर बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक (Satpal Malik) पर कई तरह के आरोप लगाते हुए उनके आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताया. उन्होंने कहा कि 2003 और 2013 की ही तरह 2023 में भी अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की हार होगी.
सतपाल मलिक पर क्या बोले राजकुमार चाहर
राजकुमार चाहर ने एबीपी लाइव से कहा कि सतपाल मलिक झूठे हैं.उन्होंने कहा कि सतपाल मलिक काफी जिम्मेदार पदों पर रहे हैं. चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं, लेकिन उनकी ओर से जो बातें बोली जा रही हैं, वो मनगढ़ंत, झूठी और फर्जी हैं. सतपाल मालिक जैसे पाकिस्तानी बोलते हैं, हमारे देश के विपक्षी दल के नेता वैसी ही बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सतपाल मलिक को अपने गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान और देश के नेताओं ने सबूत मांगे थे और सवाल खड़े किए थे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल चुका है. किसान नेता ने कहा कि सतपाल मलिक भोली-भाली किसान कौम को बहकाने का काम कर रहे हैं.
'सबका साथ, सबका विकास'
राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ सबका विकास' की दिशा में काम कर रहे हैं. किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.किसान सम्मान निधि, किसानों डीएपी और खाद की योजना, किसानों की फसलों को एमएसपी पर सरकारी खरीद, किसान ऊर्जावान योजना सहित कई योजनाएं लागू की गई हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसान आत्मनिर्भर और खुशहाल हो रहा है. देश में कुछ एक लोग किसानों को बहकाने की कोशिशें कर रहे हैं. लेकिन देश का किसान मोदी जी के साथ है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल के कार्यकाल में देश बुलंदियों को छू रहा है. विदेशों में मोदी जी को कोई बॉस बोल रहा है तो कोई प्रोटोकॉल तोड़कर उनके पांव छू रहा है. देश में कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी झूठ की दुकान चला रहे हैं. वो विदेश में भी जाकर झूठ बोलकर देश की बदनामी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में ही देश की बदनामी के गुण हैं. राहुल गांधी को पहले लोग कुछ सीरियस लेते थे, लेकिन अब उन्हें कोई भी सीरियस नहीं लेता है.
अशोक गहलोत पर हमला
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2003 और 2013 में भी चुनाव से पहले योजनाओं का पिटारा खोला था. लेकिन जनता ने उनको सत्ता से बाहर कर दिया था. इसलिए जनता समझती है कि अब राहते देने का फायदा नहीं हैं. साढ़े चार साल कुछ किया नहीं अब करने का क्या फायदा है.उन्होंने कहा कि देश में राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. हम लोग नारा लगाते थे कि 'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' उस दौरान कांग्रेसी कहते थे 'तारीख नही बताएंगे'. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने रामलला के विराजमान होने की तारीख बता दी है, जनवरी 2024 में रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे.
ये भी पढ़ें