Bharat Jodo Yatra News: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले ही विरोध शुरू हो गया. एक ओर जहां हाइवे बंद करने पर विरोध जताया जा रहा है तो दूसरी ओर कांग्रेस सरकार में जिन संगठनों के कार्य नहीं हुए, उन्होंने भी विरोध के स्वर मुखर कर लिए हैं. भारत जोड़ो यात्रा का 4 दिसंबर को झालावाड़ में प्रवेश होने जा रहा है. ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने से पूरा अमला यहां लगा हुआ है. यहां अधिकारियों से लेकर मंत्री तक की विजिट हो रही है. स्थानीय नेता दिनरात अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं, लेकिन जैसे ही यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी वैसे ही हाइवे को बंद करने की घोषणा से व्यापारियों को परेशानी हो रही है.


वहीं दूर प्रदेशों से आने वाले भारी वाहन के भी इस रास्ते पर नहीं जाने से भारी नुकसान होने वाला है. ट्रक यूनियन, व्यापारी, युवा मोर्चा, बीजेपी, स्थानीय निवासी और प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हजारों की संख्या में गुजरने वाले वाहनों को करोडों का नुकसान होगा. अनावश्यक 70 से 90 किलोमीटर तक का चक्कर से प्रति वाहन को करीब 5 से 7 हजार का नुकसान हो रहा है.


युवा मोर्चा ने कहा आदेश निरस्त हो


भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटा देहात जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाणा ने बताया कि कोटा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा-झालावाड़ एनएच 4 दिन के लिए बंद किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा दिए गए बयान के बाद युवा मोर्चा कोटा देहात के कार्यकर्ताओं ने जनता की आवाज बनते हुए जिला कलेक्टर को इस आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया. युधिष्ठिर खटाना ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ से कोटा जिले में सुकेत के रास्ते से प्रवेश करेगी. इस दौरान 4 दिन तक नेशनल हाईवे को बंद किया जाएगा, जो गलत है.


राज्य सरकार के दबाव में किए जा रहे हाइवे बंद से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को, बाहर से कोटा आने वाले लोगों को काफी समस्या उत्पन्न होगा. वहीं अभी शादियों का सीजन चल रहा है, अनेक परिवारों में विवाह समारोह और बारातें और अतिथियों के आने का मार्ग सिर्फ यह नेशनल हाईवे है. उसे बंद कर देने के बाद शादी वाले घरों को भी काफी समस्या से गुजरना पड़ेगा. इसके अलावा गंभीर बीमार मरीज, गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा, विद्यार्थी को शिक्षा और किसानों को फसल मंडी में बेचने और खाद लाने के लिए नेशनल हाईवे का बंद होना विकट समस्या उत्पन्न कर देगा. खटाणा ने कहा कि प्रशासन को सूचित कर दिया गया लेकिन अगर फिर भी प्रशासन ने सत्ता के दबाव में आदेश में परिवर्तन नहीं किया तो युवा मोर्चा कोटा देहात क्षेत्र की जनता को साथ लेकर इनका पुरजोर विरोध करगी.


इसी के साथ जिस प्रकार पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीर सावरकर और अन्य शहीद क्रांतिकारियों को लेकर गलत और झूठे बयान देकर देश के महापुरुषों का अपमान कर रही है. उसको लेकर युवा मोर्चा कोटा देहात राहुल गांधी को सही इतिहास की जानकारी रहे, इसको लेकर वीर सावरकर और अन्य क्रन्तिकारियों की जीवनी भेंट करेगा.  


वाहन मालिकों को होगा नुकसान


राहुल गांधी की राजस्थान में प्रवेश करने के दौरान बदं रहने वाले एनएच 52 से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. ऐसे में लोगों को भारी समस्या के साथ नुकसान भी झेलना पड़ेगा. कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव नवीन खत्री ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा से प्रत्येक वाहन मालिक को 5 से 7 हजार का नुकसान होगा. चार दिन भारी और हल्के वाहनों का बंद होना बेहद ही कष्टप्रद होगा. इस निर्णय को बदलना चाहिए. ट्रंसपोर्ट व्यवसाईयों को लाखों का नुकसान होगा.


व्यापार संघ भी आया विरोध में


कोटा के कई व्यापारिक संगठन भी इसके विरोध में आ गए हैं. ऐसे में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आमजन के लिए मुसीबत बनती जा रही है. कोटा व्यापार महासंघ सहित कई व्यापारिक संगठन भी इसके विरोध में आ गए हैं. वहीं सरकारी कर्मचारी, ग्रामीण, डेली इस मार्ग पर सफर करने वाले भी परेशान हो रहे हैं.


बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कारण हाइवे बंद करने का विरोध किया. नायक ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का दिखावा करने वाले राहुल गांधी की यात्रा का कोटा आगमन पर आमजन के लिए हाइवे बंद कर सरकारी खर्च से स्वागत की व्यवस्थाएं, प्रशासन और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है. राहुल गांधी के स्वागत सत्कार में मशगूल प्रदेश की कांग्रेस सरकार आमजन को हो रही परेशानियों से आंखें फेरकर बैठी है.  


Jan Akrosh Yatra: अशोक गहलोत की सरकार पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना, कहा- 'राज्य में बढ़ी कम्यूनल टेंशन'