चुनाव से पहले सालासर धाम के चरणों में वसुंधरा राजे, BJP को हराने वाले 4 बड़े शहरों के सेंटर प्वाइंट से बजाएंगी बिगुल
Vasundhara Raje Birthday: वसुंधरा राजे ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए शेखावटी के चूरू के सालासर धाम को चुना है.यहां पिछले चुनाव में BJP को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. राजे इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
![चुनाव से पहले सालासर धाम के चरणों में वसुंधरा राजे, BJP को हराने वाले 4 बड़े शहरों के सेंटर प्वाइंट से बजाएंगी बिगुल BJP Leader and Ex CM Vasundhara Raje is celebrating her birthday today in Salasar Dham of Churu ANN चुनाव से पहले सालासर धाम के चरणों में वसुंधरा राजे, BJP को हराने वाले 4 बड़े शहरों के सेंटर प्वाइंट से बजाएंगी बिगुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/0c511c627e3e9150f42eaf7f5a0230b71677901119957271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) आज सालासर धाम (Salasar Dham) में अपना जन्मदिन मना रही हैं. सालासर धाम चूरू जिले में स्थित है. सवाल यह है कि राजे ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए चूरू को ही क्यों चुना. आखिर वो चूरू से क्या संदेश देना चाहती हैं.इस वजह से चूरू अचानक से राजस्थान की राजनीति की चर्चा के केंद्र में आ गया है. चूरू से ही बीजेपी अध्यक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष का भी संबंध है. इनके सबके पीछे कई बातें निकलकर सामने आ रही हैं.सालासर बालाजी से सीकर, झुंझुन और चूरू के साथ नागौर की दूरी बराबर ही है. चूरू,सीकर और झुंझुनूं ये सभी जिले शेखावटी में आते हैं.नागौर को भी सालासर से ही साधने का प्रयास किया जा रहा है.बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में शेखावटी क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ था.उस लिहाज से देखा जाए तो यह चीजों को मजबूत करने का प्रयास भी हो सकता है.
क्या है वसुंधरा राजे का कार्यक्रम
सुबह 8:30 से 11:00 तक सालासर मंदिर में पूजा अर्चना होगी.उसके बाद 11:30-4:00 बजे तक अभिनंदन सभा का आयोजन होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.बड़े पांडाल भी बना दिए गए हैं.ठीक उसके बाद शाम पांच बजे फाग महोत्सव का आयोजन होगा.इसके पूरी रुप रेखा कई दिनों से तय की जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भले ही चूरू के सालासर में अपना जन्मदिन मना रही हैं लेकिन पूरे शेखावटी को शेखावटी से संदेश देना चाहती है.भले ही 2018 में इन क्षेत्रों के लोगों ने बीजेपी को वोट कम दिया हो.सीटें कम आई हों लेकिन राजे शेखावटी में अपना जन्मदिन मनाकर उन्हें अपना मानकर अपनत्व का संदेश देने की तैयारी में हैं. शेखावटी में विधानसभा की लगभग 21 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी पहले से बहुत मेहनत कर रही है.ऐसे में राजे का यह जन्मदिन का कार्यक्रम बहुत कुछ कह रहा है.
बीकानेर के बाद अब सालासर
राजे ने पिछले दिनों बीकानेर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था.वहां के बाद से राजे ने कोई बड़ा आयोजन नहीं किया है.शेखावटी के सालासर से पूरे राजस्थान तक संदेश देने की ये तैयारी है. सालासर में बड़ी संख्या में लोगों को लाने के लिए बसें लगाई गई हैं.पिछले कई दिनों से राजे के समर्थक नेता और विधायक-सांसद डेरा डाले हुए हैं.कोई कमी न रह जाए इसके लिए सभी तैयारियां बारीकी से की गई हैं.पांडाल को पोस्टर और बैनर से सजा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: सात लोगों की आत्महत्या से मचा कोहराम, एक ताने ने उजाड़ दिया पूरा हंसता-खेलता परिवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)