Jodhpur News: केंद्रीय सूचना प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) तीन दिन के लिए जोधपुर (Jodhpur) और जैसलमेर (Jaisalmer) के निजी दौरे पर हैं. वो गुरुवार को जोधपुर के रोहिट में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए. वो जोधपुर में रात्रि विश्राम करेंगे और शुक्रवार को सड़क मार्ग से जैसलमेर रवाना होंगे. उनका एयरपोर्ट पर बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान सरकार और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर बोला हमला बोला. 


अनुराग ठाकुर ने क्या कहा


ठाकुर ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा इन लोगों का इतिहास 1984 और अन्य दंगों से जुड़ा हुआ रहा हो, जिन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35a लागू किया हो,इनकी वजह से 45 से 50 हजार लोगों की पिछले कुछ सालों मौत हुई हो, वैसे राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि केंद्र कि मोदी सरकार ने धारा 370 35a को समाप्त किया है, उससे वो सहमत हैं? उन्होंने पूछा कि पिछले दिनों जितने पर्यटक जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं, उससे वो खुश हैं या नहीं.बीजेपी नेता ने पूछा कि जम्मू कश्मीर में पथराव और आतंकवादियों पर कार्रवाई से राहुल गांधी सहमत हैं. उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर जा रही है, यह यात्रा वहां मोहब्बत फैलाने जा रही है या नफरत फैलाने?


बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के चार साल का कार्यकाल आरोप-प्रत्यारोप, घोटालों और मिस मैनेजमेंट कर रहा है. इस सरकार में कानून व्यवस्था चरम पर रही है. राजस्थान एक शांत राज्य में गिना जाता था,पर्यटकों की पहली पसंद रहा करता था, वहीं पिछले चार साल में आए दिन कोई न कोई ऐसी घटनाएं व वारदातें होती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं और खनन माफिया का गुंडाराज बना हुआ है.


राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर क्या आरोप लगाए


राजस्थान की गहलोत सरकार ने ओल्ड पेंशन योजना को लागू कर दिया है.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की अब केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, जबकि देश के सभी राज्यों में ओल्ड पेंशन योजना को बंद करने के लिए सहमति दी थी.अब उसकी एक प्रक्रिया होती है, उस प्रक्रिया के बारे में उनको पता है, लेकिन उनकी तो आदत और इतिहास रहा है कि अपना ठीकरा दूसरों पर फोड़ें. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उन्होंने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ होगा, लेकिन चार साल हो गए हैं एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है. बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कही थी. बेरोजगारों को भत्ता देना तो दूर की बात अब छीनना शुरू कर दिया है.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में पेपर लीक के सवाल पर कहा कि राजस्थान में एक नहीं करीब आठ भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. राजस्थान की गहलोत सरकार कितने युवाओं की जान लेगी. कितने युवाओं को आत्महत्या करने को मजबूर करेगी.पेपर लीक होने के बाद जिस तरह से इनके मंत्रियों के बयान आते हैं.जिससे लगता है कि यह सरकार युवाओं के प्रति संवेदनशील नहीं है.राजस्थान का युवा निराश हताश होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है. पेपर लीक के बाद इनके मंत्रियों नेताओं के रिश्तेदार उच्च पद पर पहुंच रहे हैं.वहीं युवा बेरोजगार सड़कों पर निराश और हताश होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है.


ये भी लोग


Rajasthan Politics: किसके कहने पर चुप हैं सचिन पायलट! अधिवेशन में नहीं बोलने से खड़े हुए कई सवाल