उदयपुर: राजस्थान में बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं.कभी महाराणा प्रताप पर तो कभी किसी नेता पर बयान देने पर फंस चुके हैं.इनके बयानों पर तो राजपूतों ने बड़ा प्रदर्शन तक किया.अब फिर से कटारिया ने सफेद ड्रेस पर एक बयान दिया है.उन्होंने उसे डाकुओं की पोशाक तक बता दिया है.उनके इस बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इशारा भी अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की तरफ करते हुए कहा.आइए जानते हैं कि गुलाब चंद कटारिया ने क्या कहा और किसके लिए दिया ऐसा बयान.


क्या कहा है कटारिया ने


दरअसल उदयपुर जिले की गोगुन्दा तहसील में बीजेपी की जन आक्रोश महासभा का आयोजन हुआ.इसे गुलाब चंद कटारिया ने संबोधित किया. जन आक्रोश महासभा में कटारिया ने कहा कि आज मेरी ड्रेस बड़ी बदरंग है.नेता वाली सफेद ड्रेस से मुझे नफरत हो गई है.बीजेपी के पदाधिकारियों की ओर इशारा कर उन्होंने कहा कि इस सफेद ड्रेस में आजकल डाकू रहते हैं.मेरे मन को बहुत पीड़ा होती है कि कभी लोग इस ड्रेस की इज्जत करते थे.अब ऐसा लगता है कि नेताओं से बच्चों को भी नफरत हो चुकी है.आगे उन्होंने कहा कि आपने हमें पट्टा नहीं,केवल 5 साल का काम दिया है.आपका जयपुर और दिल्ली का जो खजाना है वो कोई मोदी जी,गहलोत या कटारिया का नहीं है,उसकी चाबी आपके पास है.खजाने की चाबी इन्हें आपने दी है तो मालिक से हिसाब तो लिया करो.ये नहीं करोगे तो मालिक की दुकान भी खाली हो जाएगी.


पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान 


गुलाब चंद कटारिया उदयपुर शहर से विधायक हैं. वह कई बार अपने विवादित बोल पर चर्चाओं में आ चुके हैं.यहां तक कि उनको माफी भी मांगनी पड़ी.एक बार फिर सभा में सफेद पोशाक में नेताओं को डाकू बताया.इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी,गहलोत, मुझे सहित सभी जनप्रतिनिधियों को पैदा करने वाले आप हैं.आपका राज है.सड़क,बिजली,पानी की जो सरकारें व्यवस्था कर रही है यह हमारे घर का पैसा नहीं. आपका है और आपने खजाने की चाबी हमें दी है तो हिसाब तो मांगों.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने कहा, चुनाव से पहले आईटी, ईडी और सीबीआई को मिलती है सूची, लगाया यह आरोप