Rajasthan Budget Session: राजस्थान में बजट सत्र से पहले विपक्ष का कड़ा तेवर, कटारिया ने सरकार से मांगे इन सवालों के जवाब
राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री ने सरकार से सवाल पूछे हैं. मेवाड़ से उदयपुर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने पूछा कि पुजारी की हत्या का जिम्मेदार कौन है? 23 जनवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है.
Rajasthan Assembly Budget Session 2023: बजट सत्र से पहले विपक्ष ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने सरकार से 27 सवालों के जवाब मांगे हैं. कटारिया के पूछे गए सवाल मेवाड़ से संबंधित हैं. राजसमन्द जिले में पुजारी दंपति पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया था. घटना में पुजारी की मौत हो गई थी. मामला मंदिर की जमीन से जुड़ा हुआ सामने आया था. कटारिया ने सरकार को निशाने पर लेते हुए पूछा है कि घटना की रिपोर्ट किस थाने में दर्ज हुई और अब तक क्या कार्रवाई हुई? उन्होंने सदन की मेज पर विवरण रखने की मांग की.
बजट सत्र से पहले सरकार को घेरने में जुटी बीजेपी
क्या पुजारी परिवार ने जमीन विवाद की पहले कोई सूचना या रिपोर्ट पुलिस थाना या चौकी में दर्ज करायी थी? अगर हां, तो रिपोर्ट पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की और अगर कार्रवाई नहीं की गयी तो घटना का कौन जिम्मेदार है? सरकार विवरण सदन की मेज पर रखे. उदयपुर शहर विधायक ने पूछा है कि क्या प्रभावशाली लोग बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से पुजारी दम्पति को बेदखल करना चाहते हैं? अगर हां, तो मामले की अब तक जांच रिपोर्ट बनी, उसे सदन की पटल पर रखा जाए.
MLA गुलाब चंद कटारिया ने मांगे सवालों के जवाब
राजस्थान विधानसभा की वेबसाइट के अनुसार विधायक गुलाब चंद कटारिया के पूछे गए 27 सवाल सभी विभागों से संबंधित हैं. विपक्ष सवालों से सरकार को घेरने की तैयारी में है. पशुपालन विभाग का लंपी वायरस, नगरीय विकास एवं आवासन का नगरीय न्यास की तरफ से नियम विरुद्ध बांटे गए पट्टे, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रदेश में राशन वितरण से संबंधित सवाल हैं. कृषि, गृह, वित्त, राजस्व, उच्च शिक्षा, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्वायत शासन, खान, चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से भी संबंधित सवाल पूछे गए हैं. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा का बटज सत्र 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है.