Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में 2 दिसंबर को शाम 5 बजे से 10 बजे तक नाकाबंदी चल रही थी भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अखड्ड के पास एमईएस तिराहे के पास आरएसी और पुलिस के कांस्टेबल भी नाकाबंदी में लगे हुए थे. नाकाबंदी के दौरान बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने 6 RAC कम्पनी के कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया और उसके साथ गली गलौज भी की. आरएसी के कांस्टेबल गजराज सिंह ने बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा (Krishnendra Kaur Deepa) के खिलाफ थाना कोतवाली में राजकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है.
एमईएस तिराहे पर ड्यूटी दे रहे थे कांस्टेबल गजराज सिंह
6 RAC कम्पनी के कांस्टेबल गजराज सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि एमईएस तिराहे के पास 2 दिसम्बर को नाकेबंदी में ड्यूटी लगी थी. नाकाबंदी 5 बजे से10 बजे तक थी. ड्यूटी के दौरान बीजेपी नेता कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने अपनी गाड़ी बीच रोड पर खड़ी कर दी. मैंने जब उनसे गाड़ी को आगे बढ़ाने को कहा तो उन्होंने गाड़ी मेरे पास रोक दी और गाली गलौच करने लगीं. फिर गाड़ी से उतर कर मुझे थप्पड़ मारा और मां-बहन की गली देने लगीं. पीड़ित गजराज ने कहा कि उनकी गाड़ी का ड्राइवर और गाड़ी में बैठे दो अन्य लोग यहां रोजाना जाम लगाते हैं, उन्होंने भी गाली-गलौज की और राजकार्य में बाधा डाली.
क्या कहना है पुलिस का
मामले को लेकर एएसपी अनिल मीणा ने बताया कि थाना कोतवाली में गजराज सिंह कांस्टेबल ने मामला दर्ज कराया है कि वे शाम को 7 बजे एमईएस तिराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे, उसी दौरान पूर्व मंत्री द्वारा उनके साथ में मारपीट की गई और गली गलौज की गई. इस पर एफआईआर नंबर 584 /22 थाना कोतवाली पर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.