Rajasthan Politics: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप
Rajasthan News: सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत का बयान किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं दर्शाता है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौहटन, सांचौर, पाली में लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है.
Jaipur News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के शासन में लोगों के घर और लोगों की उम्मीदें डूब गई हैं. पूनिया ने हाल ही में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करने वाले बाड़मेर और जालौर में हालात का जायजा लिया.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में चक्रवात की वजह से हुई भारी बारिश से प्रभावित जिलों के क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया था.
सतीश पूनिया ने किन इलाकों का दौरा किया
पूनिया ने बाड़मेर जिले के चौहटन, गंगासरा, बावटलाई और जालोर जिले के वेडिया, सुथड़ी, खासरवी, सरावण, सांचौर का दौरा कर प्रभावित लोगों से मकानों की हानि, जनहानि एवं पशुहानि की जानकारी ली थी.उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,''मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया, लेकिन उस हवाई सर्वेक्षण में लोगों के आंसू उन्हें दिखाई नहीं दिए होंगे.उन्होंने चीजों पर पर्दा डाला और राजनीतिक बयान दिए.''
उन्होंने कहा कि गहलोत का बयान किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं दर्शाता है.पूनिया ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौहटन, सांचौर, पाली और इसके आसपास के इलाकों में लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था हवाई सर्वेक्षण
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बिपरजॉय चक्रवात की वजह से हुई भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित जालौर, सिरोही और बाड़मेर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था.हवाई सर्वेक्षण के बाद उन्होंने कहा था कि प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.जालौर, सिरोही, बाड़मेर, पाली और आसपास के इलाकों में शनिवार और रविवार को हुई भारी से बेहद भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई थी. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
ये भी पढ़ें