Jaipur Unity Meeting: म्हारो जयपुर-प्यारो जयपुर के तत्वाधान में आज (8 अप्रैल) शाम को जयपुर के तिलकनगर में एक आम बैठक हुई, जिसमें शहर के अलग-अलग वर्ग के सैकड़ों लोग शामिल हुए. यहां बड़ी संख्या में वकील, पत्रकार और राजनीतिक दल के लोगों ने जयपुर के बंटवारे के खिलाफ अपनी बात रखी. बीजेपी नेता सुनील कोठारी ने बैठक में बताया कि 17 अप्रैल को शाम 6 बजे जयपुर में स्थित स्टेच्यू सर्किल पर मोमबत्ती जलाकर बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया जाएगा.


इस दौरान हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील शशांक जैमिनी ने बताया कि जयपुर की एकता के लिए हम भी साथ हैं. उन्होंने इस मोमबत्ती प्रदर्शन में 25 लोगों को लेकर आने की बात कही. हाईकोर्ट के वकील आयुष मल्ल ने बताया कि लगभग 100 से अधिक युवा अधिवक्ताओं को वे लेकर आएंगें. 


लोगों ने दिया समर्थन 


इस बैठक में शामिल लगभग सभी लोगों ने जयपुर के बंटवारे के खिलाफ आवाज तेज की. इस बैठक में सभी ने एक स्वर में 17 अप्रैल को होने वाले मोमबत्ती प्रदर्शन का समर्थन किया. बड़ी संख्या में आये एडवोकेट और आम नागरिकों ने अपने-अपने साथ लोगों को लाने की बात कही. इस बैठक में जयपुर की सभी विकास समिति और मोहल्ले समितियों को जोड़ने की बात की गई. साथ ही जयपुर के नामचीन खिलाड़ियों और प्रोफेशनल्स को जोड़ने की बात कही गई. इस दौरान लोगों ने एक बड़ी संख्या में आने का वादा किया. साथ ही कहा कि जयपुर के विरासत के साथ आने वाले बदलाव के लिए भी काम करना है. 



मंदिर के पुजारियों का भी मिला साथ 


इस बैठक में बीजेपी नेता सुनील कोठारी ने कहा कि अब हम बोलेंगे, शांत नहीं बैठेंगे. जयपुर के बड़े मंदिर गोविंददेव जी और मोती डूंगरी वाले गणेश जी के पुमारी भी इस मुहीम में साथ हैं. इस दौरान यह तय किया गया कि सभी तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से सरकार तक इस मांग को पहुंचाया जाएगा.


सभी संगठनों तक इस संदेश को ले जाना है. जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने भी अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि अभी जो कुछ है वो सब भ्रामक है. सकारात्मक ढंग से हम अपनी बात को पहुंचाएंगे तो बात बनेगी. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में 13 अप्रैल से 5, 9 और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी शुरू, ये है पूरा टाइम टेबल