(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: बीजेपी नेता की मांग- राजस्थान में टैक्स फ्री हो अक्षय की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', कही यहा बड़ी बात
बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी ने सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग की. उन्होंने यह मांग करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना भी साधा है.
Samrat Prithviraj: एक दिन कै दौरे पर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की. उन्होंने यह मांग करने के साथ ही गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुआ कहा कि गहलोत सरकार बिल्कुल फेल हो चुकी है यह उनको पता चल गया है तभी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
गहलोत सरकार में अधिकारियों को मारा जा रहा है
पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार में अधिकारी विधायकों की बात नहीं मान रहे हैं. जिससे विधायक भी परेशान हैं. इस सरकार में तो ऐसे हालात बन गए की अधिकारियों को मारा जा रहा है और कई अधिकारियों को कमरों बंद कर दिया गया है. ऐसे में सीएम गहलोत ने कहा है कि जो अधिकारी काम नहीं करेगा उसको हटा दिया जाएगा. देवनानी ने कहा कि में सीएम गहलोत को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्हें यह तो पता चला कि उनकी सरकार फेल हो गई है या सरकार जाने वाली है तभी अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं और बात नहीं सुन रहे.
राजस्थान में ट्रैक्स फ्री हो सम्राट पृथ्वीराज
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा कि यह फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए. जिससे इतिहास के बारे में सभी युवाओं को जानकारी मिले. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. मैं भी राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करता हूं कि इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री किया जाए लेकिन मुझे लगता है कि सीएम गहलोत फिल्म को टैक्स फ्री नहीं करेंगे. क्योंकि सीएम गहलोत वीरों का अपमान करते हैं और गांधी परिवार के अलावा किसी को वह राष्ट्रीय हीरो नहीं मानते हैं.
यह भी पढ़ें:
Jodhpur News: जोधपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 किलो चांदी लूट का किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
Jodhpur: बिना टिकट रेल यात्रियों से हुई 1.22 करोड़ रुपये की वसूली, पकड़े गए 26 हजार बेटिकट यात्री