Rajasthan Politics: बीजेपा नेताओं ने गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया, कांग्रेस पर लगाया यह बड़ा आरोप
Rajasthan News: BJP की राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुर्जर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. सरकार में युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की सरकार को घेरने के लिए प्रदेश में जन आक्रोश और महाघेराव कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हो रहे हैं.करौली जिले में भी जन आक्रोश महा घेराव का आयोजन किया गया.इसमें बीजेपी की प्रदेश सहप्रभारी विजय राहटकर ,राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर,एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह, जिला संगठन प्रभारी भानु प्रताप सिंह,सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया,सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया आदि ने भाग लिया.
बीजेपी का अशोक गहलोत सरकार पर हमला
बीजेपी का जन आक्रोश कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के पास मंडरायल रोड पर आयोजित किया गया. इस दौरान बाहर से आए बीजेपी पदाधिकारियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. बाद में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार को सौंपा.
बीजेपी के सह प्रभारी विजय राहटकर ने कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि करौली की रामनवमी की घटना में सरकार ने क्या किया है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी पड़ी है. किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीती करती है. अब कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेकना है. अब जनता जबाब देने को तैयार बैठी है. 2023 के चुनाव में जनता यही कांग्रेस को जवाब देगी. कांग्रेस सरकार पूरे तरीके से फेल साबित हुई है.
राजस्थान की जनता को किसका इंतजार है
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुर्जर ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की राजस्थान में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. इस सरकार में युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है. सरकार 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए योजनाओं का ढिंढोरा पीट रही है. चुनावी साल है, जनता सब समझती है इसका जबाब जनता चुनाव में ही देगी.
करौली के बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश और महाघेराव में उमड़ा यह जनसैलाब बता रहा है कि आने वाले दिनों में जनता कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है, उसे इंतजार है, तो सिर्फ चुनाव का.
ये भी पढ़ें