PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. वहां वे सीकर में नौ करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करेंगे. इसके अलावा को कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि पीएमओ ने कार्यक्रम से उनके तीन मिनट के भाषण को हटा दिया है.मुख्यमंत्री के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने उनपर हमला बोल दिया है.
गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक ट्वीट में कहा, ''प्रधानमंत्री जी ने आपको आमंत्रित किया लेकिन आप कह रहे हैं कि मैं नहीं आ पाऊंगा और ट्वीट में अपना भाषण भी लगा दिया. यह बताता है कि आप जैसा अनुभवी राजनीतिज्ञ भी कुंठा में अपरिपक्व हो सकता है. आपने अतिथि के स्वागत की राजस्थान की महान संस्कृति और परंपरा की भी अवज्ञा की है. राजनीति नहीं राज्य और देश का विकास बड़ा होता है गहलोत जी! आप कांग्रेस के नहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी भाजपा के नहीं देश के प्रधानमंत्री हैं.''
सीपी जोशी के सवाल
वहीं राजस्थान बीजेपी के प्रमुख सीपी जोशी ने अपने ट्वीट में लिखा है,'' मुख्यमंत्री जी आप गलत तथ्य पेश करके प्रदेश की जनता को गुमराह क्यों करना चाहते हैं,आज के कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुसार आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है. लोकार्पण पट्टिका में आपका नाम है. मना तो आपके कार्यालय द्वारा हुआ है.''
उन्होंने लिखा है, ''कांग्रेस राज में जनता को अच्छे हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं मिले? आपने किसानों के लिए कितना कर्ज माफ किया? क्यों उनकी जमीनें आपकी सरकार नीलाम करवाना चाहती है. जबकि केंद्र सरकार अपनी योजनाओं से किसानों की आय बढ़ा रही है, उन्हें स्वावलंबी बना रही है.अग्निवीर योजना से देश का युवा सशक्त हो देश के भविष्य का निर्माण करेगा,आपको उससे क्या समस्या है. आपने युवाओं के लिए पेपर आउट के अलावा क्या किया? मैं आपसे यह प्रश्न पूछना चाहता हूं कि कितनी योजनाएं हैं जिनका शिलान्यास आपने अपने इस कार्यकाल में किया और अब लोकार्पण कर रहे हैं?''
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आरोप
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में कहा था, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता.'' इस ट्वीट के साथ मुख्यमंत्री अपनी सात मांगों की एक सूची भी लगाई है.
पीएमओ का जवाब
मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सफाई दी है. उसने एक ट्वीट में कहा है, ''प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको आमंत्रित किया गया है. आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है, लेकिन आपके कार्यालय ने बताया कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है. आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा भी बढ़ाई है. आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है. विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है. अगर आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, तो आपकी उपस्थिति को बहुत महत्व रखेगी.''
ये भी पढ़ें