Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लालकिले (Red Fort) की प्राचीर से दिए गए भाषण के दौरान यह दावा किया है कि 2024 में भी एनडीए ही जीत दोहराएगी. उनके भाषण की विपक्षी दलों ने आलोचना की है, साथ ही सभी पार्टियां चुनावी समर में उतरने के लिए जीतोड़ मेहनत में भी जुट गई हैं. इस बार का चुनाव 2019 से अलग होगा क्योंकि इस साल एनडीए के सामने विपक्षी इंडिया (I.N.D.I.A) अलायंस होगा. राजस्थान (Rajasthan) में इंडिया अलायंस किस स्थिति में दिख रही है, इसको लेकर टाइम्स नाउ और ईटीजी का एक ओपिनियन पोल सामने आया है.
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. ओपिनयन पोल के नतीजे बताते हैं कि एनडीए 19 में से 22 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करेगी, जबकि इंडिया गठबंधन को केवल दो से नौ सीटें मिल सकती हैं. हालांकि 2019 के मुकाबले एनडीए को यहां तीन से छह सीटों का नुकसान होता दिख रहा है क्योंकि इसने यहां कि सभी 25 सीटें अपने नाम की थीं. यहां यह जानना महत्वपूर्ण है कि अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ओपिनियन पोल बताते हैं कि अगर बीजेपी और उसकी गठबंधन पार्टियां चुनाव जीतती हैं तो लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में बीजेपी के फेवर में और वोट पड़ सकते हैं.
बीजेपी तीसरी बार बना सकती है सरकार?
बता दें कि टाइम्स नाउ और ईटीजी के ताजा ओपिनियन पोल से यह जानकारी सामने आई है कि 2024 चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए लगातार तीसरी बार जीत दोहरा सकती है और उसे 296 से 326 सीटें मिल सकती हैं जबकि इंडिया अलायंस के खाते में 160 से 190 सीटें जाएंगी. वहीं बीजेपी अकेले 288 से 314 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस बीते चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए 62 से 80 सीटें जीतेगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की दो समितियों में वसुंधरा राजे का नाम नहीं, प्रदेश प्रभारी क्या बोले?