Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान से राज्यसभा में चुनकर गए चार सांसद ओम माथुर , के जे अल्फोन्स, हर्षवर्धन सिंह राजकुमार वर्मा का कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा होने जा रहा है. अब इन चार सीटों पर निर्वाचन आयोग ने 10 जून को चुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है. चुनाव के लिए बीजेपी और कॉग्रेस ने कमर कस ली है.
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटें रिक्त होंगी
बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटें रिक्त हो रहीं हैं. मौजूदा यह चार सीटें बीजेपी के पास थीं, लेकिन मौजूदा संख्या बल के हिसाब से अब दो सीट कंग्रेस के पास और एक बीजेपी के पास जा सकती हैं. चौथी सीट का निर्णय निर्दलीय सहित आर एल पी, बीटीपी, माकपा और आरएलडी करेंगी. इसमें भी सम्भावना जताई जा रही है कि यह चौथी सीट भी कॉग्रेस के पास जा सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आखिरी समय मे उलट फेर करने में माहिर माने जाते हैं.
क्षेत्रीय दल और निर्दलीय विधायक निर्णायक
राज्य में बन रहे इन हालातों को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि जो अब तक बीजेपी के पास दस में से सात सीटे थीं अब वह कम हो सकती हैं. फिलहाल राजस्थान विधानसभा में कॉग्रेस के पास 108 विधायक, बीजेपी के पास 71, निर्दलीय 13, आरएलपी 3 , बीटीपी 2 , माकपा 2 और आरएलडी के पास एक विधायक मौजूद हैं.
संकल्प शिविर में हो सकती है चर्चा
कॉग्रेस के नव संकल्प शिविर में इसको भी लेकर चर्चा हो सकती है. राजस्थान से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल वर्तमान में कॉग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा तारीख की घोषणा के बाद 24 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी, उसके बाद 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन भरे जाएंगे.