जयपुर में बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक, बीएल संतोष ने नेताओं को दिए ये तीन टिप्स
Jaipur News: बीजेपी नेता बीएल संतोष ने राजस्थान में सदस्यता वृद्धि की धीमी गति पर चिंता जताई. उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके काम पर पूछताछ की और त्रिस्तरीय मंत्र दिया.
BJP Membership Campaign 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संगठन बी.एल. संतोष ने राज्य में सदस्यता वृद्धि की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की. गुरुवार (26 सितंबर) को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में समीक्षा बैठक में उन्होंने प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से पूछा, क्या आप प्रवास पर निर्भर हैं? आपने मैदान क्यों नहीं संभाला? क्या आपकी टीम को काम में समस्या आ रही है?
उन्होंने कहा, ''सदस्यता अभियान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, क्योंकि यह कार्यबल विकास में पहला कदम है. मैं यहां प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड देखने आया हूं.'' बी.एल. संतोष ने अपने कार्यालय में दूसरी बैठक में जयपुर एवं अन्य विभागों के जनप्रतिनिधियों से के साथ संवाद किया.
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में जयपुर संभाग सदस्यता अभियान 2024 को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 26, 2024
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री @blsanthosh, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डॉ. @AgrawalRMD, प्रदेश अध्यक्ष श्री @madanrrathore, राष्ट्रीय मंत्री व… pic.twitter.com/y6L55aCk15
जिलाध्यक्षों से किया आह्वान
संतोष ने कहा कि लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए पूर्व योजनाओं और पूर्ण योजना के साथ कार्यकर्ता जुट जाए. इसके साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्षों से आह्वान किया कि वे मंडल और बूथ स्तर पर प्रवास कार्यक्रम बनाए और वहां स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने की बात कही है.
प्रतिदिन बनाए सदस्य
उन्होंने कहा कि अपने साथी कार्यकर्ताओं में नेतृत्व के गुण विकसित करें, उनके नेता बनने से आपका कद स्वतः बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विचार आधारित पार्टी है, यहां कार्यकर्ता अपने कार्य के बल पर महत्वपूर्ण है. सदस्यता अभियान कार्यकर्ता निर्माण की दिशा में पहला कदम है, इसलिए इस पर गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने अभियान की सफलता के लिए तीन सुत्रीय मंत्र देते हुए कहा कि प्रतिदिन सदस्य बनाए, मंडल के हर बूथ पर सक्रियता बढ़ाए और सदस्यता अभियान में व्यक्तिगत रेफरल की संख्या बढाई जाए.
अध्यक्ष ने भी भरी हुंकार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बीजेपी आरक्षित वर्ग के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र और राज्य में बहुमत मिलने पर सदा उन वर्गों के कल्याण के लिए कदम उठाए गए है. जबकि कांग्रेस और अन्य दल उन्हें केवल वोट बैंक मानते है. उन्होने ने कहा वहीं दूसरी ओर विपक्ष देश में बांग्लादेश जैसे हालात बनाने की घोषणा कर रहा हैं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर उनकी सोच का अंदाजा लगाया जा सकता है. कश्मीर में फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल करने की घोषणा करने वाली राजनीतिक पार्टी के नेता देश का भला कभी नहीं कर सकते है. ऐसे में हमें बीजेपी के विचार को जनता तक पहुंचाने के लिए सदस्यता बढ़ाने की आवश्यकता है.
प्रभारी ने कही ये बात
बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कमजोर मन से नहीं बल्कि मजबूत मन के साथ संगठन के कार्य में जुटे, क्योंकि बीजेपी की ताकत उसके कार्यकर्ता है. उन्होंने लोकसभा चुनावों के परिणामों की चर्चा करते हुए कहा कि सीटें भले ही कम हुई हो, परन्तु 2019 के मुकाबले 2024 में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. ओड़िशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी, आंध्र प्रदेश में हम सरकार के सहयोगी की भूमिका में है, देश के 13 प्रांतों में हमारी सरकार है और 18 प्रांतों में एनडीए सरकार कार्य कर रही है. ये सब बीजेपी के कार्यकर्ताओं के संघर्ष और सतत कार्य का परिणाम है.
ये भी पढ़ें: WATCH: बेटे के वायरल वीडियो पर राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?