BJP MLA Amritlal Meena Death: राजस्थान में बीजेपी के लिए बुरी खबर सामने आई है. यहां उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा का बुधवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. 65 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है. वहीं उनके इस निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जाहिर किया है.


बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद अमृत लाल मीणा को उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात उनका निधन हो गया. अमृत लाल मीणा 2013 से तीन बार विधायक रहे.


 






उनके निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है. सीएम भजनलाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का ह्रदयाघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं."


उन्होंने आगे लिखा, "यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें."


सीएम भजनलाल शर्मा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा के निधन पर दुख जाहिर किया है. अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमृत लाल मीणा का आकस्मिक निधन बेहद दुखद है. पंचायतीराज से राजनीतिक सफर शुरू कर विधानसभा में 3 बार सलूंबर का प्रतिनिधित्व करने वाले अमृत लाल मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिबद्धता से काम करते थे. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में हौसला प्रदान करें."


ये भी पढ़ें


Hariyali Teej 2024: जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया पौधारोपण, पर्यावरण को हरा भरा रखने में मांगा सहयोग