Rajasthan Politics: बीजेपी MLA अविनाश गहलोत का विवादित बयान, 'सद्दाम हुसैन' से की राहुल गांधी की तुलना
Avinash Gehlot on Rahul Gandhi: बीजेपी विधायक अविनाश गहलोत ने कहा, 'कोई दाढ़ी बढ़ाकर महर्षि रविंद्रनाथ टैगोर जैसा नजर आता है और कोई दाढ़ी बढ़ा लेता है तो तानाशाह सद्दाम हुसैन नजर आता है.'
MLA Avinash Gehlot Controversial Statement: जैतारण (Jaitaran) से बीजेपी (BJP) विधायक अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना 'तानाशाह सद्दाम हुसैन' से की है. साथ ही, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर भी कटाक्ष किया. इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक ने राजस्थान सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.
पीएम मोदी को बताया महर्षि, राहुल गांधी को सद्दाम हुसैन
बजट (Budget 2023) पेश होने से पहले मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर बोलते हुए विधायक अविनाश गहलोत ने दाढ़ी को लेकर इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना करते हुए पीएम मोदी को 'महर्षि रवींद्रनाथ टैगोर' और राहुल गांधी को 'सद्दाम हुसैन' बताया. उन्होंने कहा कि नकल में भी अकल की जरूरत होती है. कोई दाढ़ी बढ़ाकर महर्षि रविंद्रनाथ टैगोर जैसा नजर आता है और कोई दाढ़ी बढ़ा लेता है तो तानाशाह सद्दाम हुसैन नजर आता है.
विधायक अविनाश गहलोत ने कहा कि अगर पैदल यात्रा करने के बाद भी 2024 में सत्ता नहीं मिली और प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो राहुल गांधी को लेटकर यात्रा करनी पड़ेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार कार्यकाल में राजस्थान की हालत खराब हो गई है.
एमएलए सदन में सुनाई ये शायरियां
विधायक गहलोत ने सदन में कहा, "मेरे सत्य बोलने से अगर आपकी भावनाएं आहत होती है तो अपनी भावनाएं बदल लें. मैं सत्य को जैसा है वैसा ही कहूंगा." उन्होंने सदन में यह शेर भी सुनाया, "मैं आईना हूं दिखाऊंगा दाग चेहरे के, जिसे बुरा लगता है वो सामने से हट जाए." उन्होंने सदन में आरोप लगाया कि सदन में आरोप लगाया कि कुछ दिन बाद पांचवा बजट आने वाला है लेकिन इससे पहले सरकार ने 2019 से 2023 तक जैतारण विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी घोषणाएं की, सभी अधूरी है.
राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर
अविनाश ने आरोप लगाया कि राजस्थान प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. जैतारण विधानसभा क्षेत्र में एसीबी ने कई अधिकारियों को घूस लेते ट्रेप किया है. विद्युत निगम का एक्सईएन, नगर पालिका डीईओ, बाबरा पुलिस चौकी एएसआई, तहसील कार्यालय का रीडर, पुलिस थाना जैतारण का रीडर और कांस्टेबल ट्रेप हुआ है. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार मौजूदा सरकार में देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: BJP अध्यक्ष सतीश पूनियां ने CM गहलोत पर साधा निशान, पूछा- 'CBI जांच करवाने से डर क्यों रहे मुख्यमंत्री?'