Sukhdev Singh Gogamedi Murder: बालमुकुंद आचार्य का बड़ा हमला, 'करणी सेना प्रमुख की हत्या के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार'
Sukhdev Singh Gogamedi: बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के लिए अशोक गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
![Sukhdev Singh Gogamedi Murder: बालमुकुंद आचार्य का बड़ा हमला, 'करणी सेना प्रमुख की हत्या के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार' BJP MLA Balmukund Acharya on Sukhdev Singh Gogamedi Murder says Ashok Gehlot government is responsible for murder Sukhdev Singh Gogamedi Murder: बालमुकुंद आचार्य का बड़ा हमला, 'करणी सेना प्रमुख की हत्या के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/e358615da2efcbc73c647bfebef3ebf51701861084344340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. इससे प्रदेश में हड़कप मचा हुआ है. इस हत्याकांड के बाद प्रदेश भर में करणी सेना के समर्थन, राजपूत समाज व अन्य समाज भी आक्रोशित हैं और आज जयपुर बंद का ऐलान किया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला किया है. उन्होंने इसके लिए अशोक गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
इससे पहले बीजेपी नेता दीया कुमारी ने भी अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. दीया कुमारी ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा मांगी थी और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए थी. यह कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि, ऐसी घटनाएं राजस्थान और जयपुर में आम हो गई हैं.
बता दें किराजस्थान की राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुस कर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
अब इस हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में राजपूत समाज आक्रोशित है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. ऐसा नहीं होने पर राजपूत समाज ने प्रदेश भर में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. ऐसे में अब प्रदेश में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महानिदेशक पुलिस राजस्थान उमेश मिश्रा ने अपील जारी की है.
इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं इस हत्याकांड के बाद से फरार दो आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें": Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री चेहरे पर BJP का बड़ा फैसला, गैर विधायक भी बन सकते हैं एमपी-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के CM
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)