Jaipur Teej Celebration: जयपुर में हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हर साल की तरह इस साल भी शहर के त्रिपोलिया गेट से तीज माता की सवारी निकाली गई. इस बीच हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तीज के महोत्सव में भाग लिया. बालमुकुंद आचार्य बड़ी चौपड़ पर कार्यक्रम में शरीक हुए. इस दौरान उनके द्वारा झांझर बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


इस वीडियो को विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी शेयर किया. साथ ही उन्होंने लिखा, "सुख-समृद्धि, सौभाग्य एवं हरियाली की छटा बिखेरने वाले इस पर्व में जयपुरवासियो के साथ पर्यटकों में भी असीम उत्साह और आस्था का चहुऔर माहौल देखने को मिला. तीज का यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लाएं और भगवान शिव एवं माता पार्वती की कृपा हम सभी पर बनी रहे."


वहीं हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य तीज के मौके पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान हाथोज धाम के बालमुकुंद आचार्य ने तालकटोरा में भी भक्तों के साथ तीज की खुशियां मनाईं. इसके अलावा छोटी चौपड़ समेत कई जगह कार्यक्रम में शिरकत करते दिखाई दिए. इन कार्यक्रमों की वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.


 



इस बार भजनलाल सरकार ने तीज को लेकर इनोवेशन किया. जिसका फायदा काफी लोगों को मिला. दरअसल इस बार सरकार ने तीज की सवारी को लाइव प्रसारित किया, जिसके जरिए लोगों ने घर बैठ ही तीज सवारी का लुत्फ उठाया.


बता दें कि जयपुर में तीज माता की सवारी बहुत खास होती है. इसमें शहरवासी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी आनंद उठाते हैं. बुधवार को बारिश के बावजूद तीज माता की सवारी देखने के लिए विदेशी पर्यटकों की भी भीड़ दिखाई दी.


ये भी पढ़ें


कोटा में सोलह श्रृंगार करके ठाठ-बाट से निकली तीज माता की सवारी, 11 दिवसीय मेले का भी हुआ आगाज