BJP MLA Balmukund Acharya News: हवा महल से विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक और वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम बस्ती में जाकर लोगों से आधार कार्ड मांगना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने वहां पर लोगों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. विधायक ने वहां पर कुछ लोगों से कागजात भी मांगे.
दरअसल, जयपुर के परकोटा स्थित चार दरवाजे मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी विधायक बालमुकुंद पहुंचे और लोगों से उनकी आईडी मांगनी शुरू कर दी और वहां मौजूद महिलाओं से पूछा कि क्या वे बांग्लादेशी हैं. इस दौरान वीडियो में बुजुर्गों से अभद्रता करते भी विधायक नजर आए.
पार्षद के पिता से की गाली गलौच
विधायक बालमुकुंद जब वहां पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान वहां पर कुछ लोग बिहार प्रदेश के निवासी भी मिले. हालांकि, इसके बाद भी विधायक वहां रुके नहीं. अपनी मनमानी करते रहे. जब स्थानीय कांग्रेस पार्षद सलमान मंसूरी के पिता गफूर मंसूरी ने अभद्रता का विरोध किया तो उनके साथ विधायक बालमुकुंद ने गाली गलौच की. इस घटना के बाद से सियासी माहौल का पारा चढ़ा हुआ है.
दवा की दुकान में घुसकर की जांच
विधायक बालमुकुंद आचार्य इतने पर भी नहीं रुके. वहीं बगल में एक मेडिकल की दुकान में घुसकर दवाइयां की जांच की है. उन्होंने कहा कई दवाइयों पर एक्सपायरी डेट नहीं है. लेकिन लोगों ने कहा कि ये तो डिजिटल वाटर है. जिसकी जांच होनी चाहिए इतना ही नहीं उस दौरान उन्होंने वहां के पार्षद के पिता गफूर मंसूरी के साथ गाली गलोच की. इस बात को लेकर के वहां पर नाराजगी जाहिर की जा रही है.
पिछले महीने भी जताई गई थी नाराजगी
इससे पहले 28 अक्टूबर को बालमुकुंद आचार्य की करतूतों के खिलाफ एक ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सैक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने हवामहल के स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को चेतावनी दी थी. दरअसल, 26 अगस्त को जुलूस में घुसकर विधायक ने अभद्रता की थी. उसपर मौलाना यासूब अब्बास ने कहा था कि हमारे समुदाय ने तब भी बहुत सब्र से काम लिया. अब जिस तरह से विधायक बालमुकुंद ने वक्फ के साइन बोर्ड को लेकर हंगामा किया वह ठीक नहीं है. यह बोर्ड कोई नया नहीं है. पहले का बोर्ड था.
ये भी पढ़ें
'हादसे रोकने के लिए अभियान चलाए राजस्थान सरकार', बोरवेल दुर्घटना पर बोले पूर्व CM अशोक गहलोत