Rajasthan Elections 2023: धौलपुर से दो बार की विधायक शोभारानी कुशवाह ने छोड़ी बीजेपी, कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
Rajasthan Elections 2023: पति बनवारी लाल कुशवाह को सजा होने के बाद उपचुनाव में बीजेपी ने शोभारानी कुशवाह को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा और शोभारानी कुशवाह ने लगभग 40 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं का पार्टियों को बदलना शुरू हो गया है. धौलपुर जिले की धौलपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की दो बार की विधायक शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है और दो बार की बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह अबकी बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.
बताया गया है कि शोभारानी कुशवाह के पति बनवारी लाल कुशवाह ने वर्ष 2013 के विधानसभा का चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर धौलपुर विधानसभा से लड़ा था और जीतकर विधायक बने थे. लेकिन विधायक बनवारी लाल कुशवाह को सीआईडी सीबी ने नरेश कुशवाह नामक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में 14 अक्टूबर 2014 को गिरफ्तार कर लिया था. धौलपुर न्यायालय द्वारा 13 दिसंबर 2016 को बनवारी लाल कुशवाह को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई. न्यायालय द्वारा सजा सुनाने के बाद राजस्थान विधानसभा से बनवारी लाल कुशवाह की सदस्यता निरस्त कर दी और धौलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ.
बनवारी लाल कुशवाह को सजा होने के बाद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शोभारानी कुशवाह को अपना प्रत्याशी बनाकर उपचुनाव के मैदान में उतारा और शोभारानी कुशवाह ने लगभग 40 हजार वोटों से जीत दर्ज की. वर्ष 2018 विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर शोभारानी कुशवाह को ही अपना प्रत्याशी बनाया था और शोभारानी कुशवाह फिर जीत कर विधानसभा पहुंच गई.
बीजेपी प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव चरण कुशवाहा को लगभग 19 हजार वोटों से हराया था. सब कुछ ठीक चल रहा था शोभारानी कुशवाह बीजेपी के लिए काम कर रही थी की राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाकर शोभारानी कुशवाह को बीजेपी से निलंबित कर दिया. उसके बाद शोभारानी कुशवाह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संपर्क में आ गई.
शोभारानी कुशवाह ने 17 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस में शामिल हो गई है. दूसरी तरफ जिस कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवचरण कुशवाहा को शोभारानी ने हराया था वह कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत दिन 83 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिसमे धौलपुर विधानसभा सीट पर डॉ. शिवचरण कुशवाहा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.