Rajasthan News: 'हमारे आदमी को रिहा करवा दो वरना...' बीजेपी विधायक को फोन पर फिर मिली धमकी
Ratangarh News: इससे पहले भी विधायक अभिनेष महर्षि को फोन पर धमकी मिल चुकी है. पिछले महीने भी विधायक के पास धमकीभरा फोन आया था. इसको लेकर महर्षि ने सीएम गहलोत को पत्र लिखा है.
Rajasthan News: राजस्थान में गहलोत सरकार पर विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हमलावर हैं. बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों के बुलंद हौसले का एक मामला सामने आया है. प्रदेश की रतनगढ़ विधानसभा के बीजेपी विधायक अभिनेष महर्षि को फोन पर धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बीजेपी विधायक अभिनेष महर्षि को फोन पर आरोपी ने कहा कि सुजानगढ़ फायरिंग मामले में हमारा एक आदमी गिरफ्तार है उसे रिहा करवा दीजिए वरना आपका भी वही हाल करेंगे. पिछले कुछ दिनों में विधायक महर्षि को दूसरी बार धमकी मिली है.
'हमारे आदमी को मिले रिहाई'
बता दें कि विधायक के फोन की घंटी बजी फोन उठाते ही आवाज आई, "हां जी सर आप अभिनेष महर्षी बोल रहे हो ना, मैं कह रहा हूं कि अभी सुजानगढ़ में हमारे आदमियों ने फायरिंग की है. जिसमें हमारा एक आदमी गिरफ्तार हुआ है. उसे रिहा करवा दीजिए नहीं तो आपका भी वही हाल होगा." यह धमकी देने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया. वहीं इस धमकी भरे कॉल से विधायक की नींद उड़ गई.
पहले भी मिली धमकी
वहीं फोन पर धमकी मिलने के बाद बीजेपी विधायक ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा व पुलिस को भी सूचना दी गई है. पुलिस की ओर से बीजेपी विधायक अभिनेष महर्षि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि पहली धमकी 12 अप्रैल को रोहित गोदारा के नाम से दी गई थी, जिसमें फिरौती मांगने को लेकर धमकी दी गई थी. इसके बाद बीजेपी विधायक अभिनेष महर्षि ने सीएम गहलोत को पत्र लिखा है.
सीएम को लिखे पत्र में बताया गया कि 26 अप्रैल को शाम 5:18 पर विधायक जयपुर एयरपोर्ट पर थे. मेरे मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया था. जिसमें धमकाने वाले व्यक्ति ने कहा, "सुजानगढ़ में हमारे आदमियों ने फायरिंग की है. जिसमें हमारा एक आदमी गिरफ्तार हुआ है. उसको रिहा करवा दीजिए नहीं तो आपका भी वही हाल होगा. देख लेना जब मैंने पूछा कि आप कौन बोल रहे हो तो कहा कि इतना ही समझ लो बाद में बताऊंगा कि मैं फोन कर रहा हूं." महर्षि ने पत्र में लिखा है.
विधायक ने बताया कि मेरा परिवार जयपुर में रहता है और मैं ज्यादातर मेरी विधानसभा क्षेत्र रतनगढ़ में रहता हूं. इस तरह बदमाश व आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद रहे तो आप सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा लगा सकते हैं. विधायक महर्षि ने पत्र में 12 अप्रैल 2023 को रोहित गोदारा के नाम से धमकी दिए जाने के मामले की भी जानकारी दी है.
पुलिस को दी जानकारी
महर्षि ने सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी व पुलिस अधीक्षक सिक्योरिटी शंकर दत्त शर्मा को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक एडीजी इंटेलिजेंस व सिक्योरिटी, एडीजी क्राइम, आईजी बीकानेर, एसपी चूरू व थाना अधिकारी रतनगढ़ को बताते हुए खुद की व पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें