राजस्थान के बीजेपी विधायकों ने बजट पेश करने के बाद अशोक गहलोत सरकार द्वारा राज्य के सभी 200 विधायकों को दिए गए महंगे आईफोन 13 को वापस करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर दी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में कहा, "राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ को ध्यान में रखते हुए हम कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए आईफोन को वापस कर देंगे. इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य विधायकों के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है."
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan: यूक्रेन में राजस्थान के एक हजार छात्र फंसे, सरकार ने निकालने के लिए बनाया मास्टरप्लान
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बुधवार को बजट पेश करने के बाद सभी 200 विधायकों को बजट की एक कापी के साथ आईफोन 13 दिया था. इन आईफोन की कीमत 75,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच है. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार ने हाल ही में 250 आईफोन खरीदे थे. इनमें से 200 विधायकों को दिए गए हैं.
यह लगातार तीसरा साल है, जब विधायकों को बजट के बाद महंगे तोहफे दिए गए हैं. इससे पहले पिछले बजट के बाद विधायकों को एप्पल के आईपैड दिए गए थे. उससे पिछले साल बजट के दौरान लैपटॉप दिए गए थे. वहीं जयपुर में विधायकों के नए लग्जरी आवास भी बन रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan के बजट में चुनावी निशाना, कुर्सी जिताने वाले इस इलाके के लिए सीएम गहलोत ने खोला पिटारा